सेवा, समर्पण और सबका साथ,विकास सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता : पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शुक्रवार को मध्य प्रदेश के अशोक नगर जिले में स्थित आनंदपुर धाम पहुंचे। वहां उन्होंने गुरु जी महाराज मंदिर में पूजा-अर्चना की और फिर एक जनसभा को संबोधित किया।

इस अवसर पर उन्होंने सरकार की योजनाओं और नीतियों के बारे में विस्तार से बताया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज देश के गरीबों को कई समस्याओं से राहत मिली है। ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना’ से गरीबों को मुफ्त अनाज मिल रहा है, ‘आयुष्मान योजना’ से इलाज की सुविधा मिल रही है, ‘पीएम आवास योजना’ से पक्के घर मिल रहे हैं और ‘जल जीवन मिशन’ से गांव-गांव में पानी पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि देश में नए एम्स, आईआईटी और आईआईएम जैसे उच्च शिक्षा संस्थानों की संख्या तेजी से बढ़ रही है जिससे गरीब बच्चों के सपने पूरे हो रहे हैं।

पीएम मोदी ने बताया कि सरकार ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान शुरू किया है, जिसके तहत अब तक देश में करोड़ों पेड़ लगाए जा चुके हैं। उन्होंने इसे पर्यावरण को बचाने की दिशा में बड़ा कदम बताया। प्रधानमंत्री ने अपने भाषण की शुरुआत अशोक नगर की धरती को श्रद्धांजलि देते हुए की। उन्होंने कहा कि यह जगह संतों की तपस्या और सेवा की भावना से पवित्र है। उन्होंने खुशी जताई कि उन्हें बैसाखी और गुरु महाराज जी के अवतरण दिवस के अवसर पर शामिल होने का मौका मिला।

उन्होंने भारत की ऋषि परंपरा की सराहना करते हुए कहा कि जब भी समाज संकट में होता है, कोई न कोई संत या मनीषी समाज को नई दिशा देता है। उन्होंने स्वामी अद्वैतानंद जी महाराज को याद करते हुए कहा कि उन्होंने अद्वैत दर्शन को आम लोगों तक पहुंचाया और उसे समझना आसान बनाया|

Date:

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

भारत, आईटी सेक्टर 2025 में पैदा करेगा 4.5 लाख से ज्यादा नई नौकरियां

भारत के आईटी सेक्टर में भर्तियों में 2025 की...

जिस दिन परामर्श उसी दिन होगी पैथोलॉजी जांच, मरीज को नहीं आना होगा दूसरे दिन

चिकित्सा शिक्षा सचिव ने मेडिकल कॉलेजों से संबद्ध सभी...

संपूर्ण अजमेर संभाग के व्यक्तियों को मिलेगा चिकित्सा सुविधाओं का लाभ – देवनानी

नवीन मेडिसन ब्लॉक का हुआ शुभारम्भ जयपुर। अजमेर के जवाहर...