उदयपुर जाने वाले यात्री रोडवेज बसों का करें उपयोग, सुविधाजनक और किफायती यात्रा का लाभ उठाएं

निंबाहेड़ा @ जागरूक जनता। निंबाहेड़ा बस स्टैंड परिसर में इन दिनों उदयपुर जाने वाले यात्रियों को निजी बस संचालकों की लपका-मनुहार के बीच सही बस पहचानना मुश्किल हो रहा है। इस बीच हाल ही में शुरू की गई सरकारी रोडवेज बसें भी यात्रीभार बढ़ाने के प्रयास में जुटी हुई हैं। इस मार्ग पर प्रतिदिन हजारों यात्री सफर करते हैं। फिलहाल निंबाहेड़ा से उदयपुर के लिए प्रतिदिन तीन रोडवेज बसें सुबह 9:20, दोपहर 1:20 और शाम 3:20 बजे रवाना हो रही हैं। लेकिन बेहद कम सवारी के साथ ही ये बसें उदयपुर के लिए प्रस्थान कर रही हैं। गौरतलब है कि रोडवेज की इन बसों में महिला यात्रियों का किराया मात्र 65 रुपए और पुरुष यात्रियों का किराया 110 रुपए निर्धारित है, जो निजी बसों की तुलना में काफी सस्ता है। साथ ही यात्रियों को सुरक्षित, आरामदायक और समय पर सेवा का भी भरोसा मिलता है।
उल्लेखनीय है कि काफी समय बाद रोडवेज प्रशासन की ओर से निम्बाहेड़ा से उदयपुरमार्ग पर बसों का संचालन किया गया है। हालांकि कम किराये के बावजूद भी अभी यात्रीभार पूरी तरह से नहीं मिल पा रहा है। लोगों को जानकारी के अभाव में सस्ता और आरामदायक सफर नहीं मिल पा रहा है। रोडवेज सूत्राों ने बताया कि यात्रीभार बढ़ाने के भरसक प्रयास किये जा रहे हैं। आशा है जल्द ही निम्बाहेड़ा-उदयपुर मार्ग पर यात्रीभार मिलने लगेगा। लेकिन रोडवेज की अनदेखी के कारण उन्हें मजबूरन प्राइवेट बसों की शरण लेनी पड़ रही है। प्राइवेट बस ऑपरेटरों की मनमानी के चलते यात्रियों से मनचाहा किराया वसूला जा रहा है, जिससे आमजन आर्थिक रूप से भी प्रभावित हो रहे हैं।
गौरतलब है कि बीते दिनों जागरूक जनता ने निम्बाहेड़ा-उदयपुर मार्ग पर रोडवेज बस नहीं होने के समाचार को प्रमुखता से प्रकाशित किया था।
रिपोर्ट-जमील अहमद