पीएम मोदी ने ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट का किया उद्घाटन, बोले- पूरी दुनिया को भारत से बहुत उम्मीदें

पीएम मोदी ने ग्लोबल समिट का उद्घाटन करने के बाद कहा, ” भारत के इतिहास में ऐसा मौका पहली बार आया है जब पूरी दुनिया भारत के लिए इतनी ऑप्टिमिस्टिक है। पूरी दुनिया में.. चाहे सामान्य जन हों, नीति के एक्सपर्ट् हों, विभिन्न देश हों या फिर इंस्टीट्यूशनंस हों.. सभी को भारत से बहुत आशाएं हैं।”

बातें नहीं नतीजे लाकर दिखाता है भारत
पीएम मोदी ने बताा कि पिछले कुछ हफ्तों में भारत के लिए जो कॉमेंट्स आए हैं, वो भारत में हर इंवेस्टर का उत्साह बढ़ाने वाले हैं। उन्होंने कहा, ”कुछ दिन पहले ही वर्ल्ड बैंक ने कहा है कि भारत आने वाले सालों में ऐसे ही दुनिया की फास्टेस्ट ग्रोइंग इकॉनॉमी बना रहेगा कुछ दिन पहले ही UN की एक संस्था ने जलवायु परिवर्तन के मुद्दे पर भारत को सोलर एनर्जी का सुपरपावर कहा था। इस संस्था ने भारत के लिए ये भी कहा था कि जहां कई देश सिर्फ बातें करते हैं, वहीं भारत नतीजे लाकर दिखाता है।” पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश में तारीफ में कहा, ”विकसित मध्यप्रदेश से विकसित भारत की यात्रा में आज का ये कार्यक्रम बहुत ही अहम है। इस भव्य आयोजन के लिए मैं मोहन जी और उनकी पूरी टीम को बहुत-बहुत बधाई देता हूं।”

देश-दुनिया के तमाम उद्योगपति हुए हैं शामिल
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने समिट शुरू होने से पहले कहा, ”हम इस समिट को सफल बनाने के लिए सभी से सहयोग की अपेक्षा करते हैं। ये समिट मुख्य रूप से युवाओं को रोजगार और कारोबार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए है। देश-दुनिया के तमाम उद्योगपति इस समिट में शिरकत करेंगे।”

समिट में हिस्सा लेंगे ग्लोबल लीडर्स और इंडस्ट्रियलिस्ट
इस इंवेस्टर्स समिट का आयोजन मध्यप्रदेश इंडस्ट्रियल पॉलिसी और इंवेस्टमेंट प्रोमोशन डिपार्टमेंट कर रहा है। इस समिट का उद्देश्य इंवेस्टमेंट के माहौल और इंडस्ट्रियल इंफ्रास्ट्रक्चर पर प्रकाश डालना है। राज्य सरकार के मुताबिक, इंवेस्टर्स समिट ग्लोबल लीडर्स, इंडस्ट्रियलिस्ट और एक्सपर्ट्स के लिए उभरते मार्केट और ट्रेंड पर इनसाइट शेयर करने और मध्यप्रदेश की निवेश क्षमता का लाभ उठाने के तरीकों का पता लगाने के लिए एक मंच के रूप में काम करेगा।

Date:

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

भारत, आईटी सेक्टर 2025 में पैदा करेगा 4.5 लाख से ज्यादा नई नौकरियां

भारत के आईटी सेक्टर में भर्तियों में 2025 की...

जिस दिन परामर्श उसी दिन होगी पैथोलॉजी जांच, मरीज को नहीं आना होगा दूसरे दिन

चिकित्सा शिक्षा सचिव ने मेडिकल कॉलेजों से संबद्ध सभी...

संपूर्ण अजमेर संभाग के व्यक्तियों को मिलेगा चिकित्सा सुविधाओं का लाभ – देवनानी

नवीन मेडिसन ब्लॉक का हुआ शुभारम्भ जयपुर। अजमेर के जवाहर...