ग्राम पंचायत स्तरीय फार्मर रजिस्ट्री शिविर का आयोजन किया गया

गूड़ामालानी @ सोहनलाल बरवङ. क्षेत्र के ग्राम पंचायत पीपराली, रोली ,बेरीगाव में तीन दिवसीय फार्मर रजिस्ट्रेशन शिविर 19-02-25 से 21-02-2025 तक आयोजन हुआ , जिसमें शिविर प्रभारी हरिराम भू.अ.नि.,सरपंच गंगाराम माचरा, पटवारी हिरकनराम पीपराली, भागेन्द्र प्रसाद मीणा पटवारी, शम्भूराम कनिष्ठ सहायक पीपराली ,राणाराम शर्मा VDO पुंजाबेरी,ई मित्र धारक- लिखमाराम कड़वासरा व दुर्गाराम वर्मा, जेठाराम सुथार,सिमरथाराम भाम्भू, अमेदाराम जाणी, पदमाराम माचरा, देदाराम पटिर, जसराज शर्मा,गणेश सारण इनकी उपस्थिति में 550 फार्मर रजिस्ट्रेशन ग्राम पंचायत पिपराली में किया, रोली में 450, बेरीगाव 500 किया गया तथा डॉक्टर बाबूलाल चौधरी ने मंगला पशु बीमा योजना के अंतर्गत 200 गाय भैंस भैड बकरी का पंजीकरण किया गया इन सभी का सरपंच गंगाराम मासरा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

Date:

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

यूईएम जयपुर में 10वें दीक्षांत समारोह का हुआ आयोजन

जयपुर.यूनिवर्सिटी ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट (यूईएम), जयपुर ने शनिवार,...

विधानसभा में कांग्रेस विधायकों का धरना जारी, सदन में गुजारी रात, जानें पूरा मामला

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि तीन मंत्रियों...