किसानों को उच्च गुणवत्ता युक्त उन्नत बीज उपलब्ध करान ही बीज निगम का प्रमुख उद्देश्य: अध्यक्ष – राजस्थान राज्य बीज निगम

जयपुर। राजस्थाान राज्य बीज निगम के अध्यक्ष एवं शासन सचिव कृषि एवं उद्यानिकी श्री राजन विशाल ने कहा कि प्रदेश में अच्छी पैदावार के लिए उच्च गुणवत्ता एवं उन्नत किस्म का बीज जरूरी है। निगम इसके लिए हर संभव प्रयास कर रहा है, जिससे फसलों की उपज के साथ-साथ किसानों की आय में भी वृृद्धि हो रही है।

श्री राजन विशाल ने बताया कि राजस्थान राज्य बीज निगम के निदेशक मण्ड़ल द्वारा निगम की इक्विटी शेयर पूंजी पर वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 10 प्रतिशत से घोषित लाभांश का 63 लाख 30 हजार रूपये राज्य सरकार को दिये जा रहे हैं। इसके अलावा निगम द्वारा राज्य सरकार को 2022-23 तक के लाभांश में से लगभग 12 करोड़ 66 लाख रूपये का भुगतान किया जा चुका है।
उन्होेंने बताया कि राजस्थाान स्टेट सीड्स कॉरपोरेशन ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में 23405.01 लाख रूपये का सकल कारोबार किया है तथा टैक्स कटौती के बाद निगम को 1606.49 लाख रूपये का लाभ हुआ है। वर्तमान में निगम की अंश पूंजी में राज्य सरकार का हिस्सा 6 करोड़ 33 लाख रूपये है।
वर्तमान में निगम की 22 इकाईयां व 5 विस्तार केन्द्र है, जिनकी कुल विधायन क्षमता 12 लाख 584 क्विंटल प्रतिवर्ष एवं कुल भण्ड़ारण क्षमता 10 लाख 21 हजार क्विंटल है। बीजों के उत्पादन एवं विपणन को बढ़ावा देने हेतु सुल्तानपुर एवं गुढ़ामालानी में बीज विधायन संयंत्र स्थापित किये गये हैं।

उल्लेखनीय है कि राजस्थान राज्य बीज निगम का उद्देश्य राज्य के किसानों को उचित मूल्य पर उन्नत बीज समय पर उपलब्ध कराना तथा किसानों के अपने बीज उत्पादन कार्यक्रम को निगम द्वारा बढ़ावा देना है ताकि किसानों को स्वयं उत्पादित उन्नत बीजों की समय पर उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके। निगम द्वारा प्रमाणित बीजों की गुणवत्ता सुधार हेतु खरीफ 2015 से प्रमाणित बीजों का जीओटी परीक्षण करवाया जा रहा है तथा वर्ष 2020-21 से खरीफ फसलों के प्रमाणित बीजों का भी जीओटी परीक्षण करवाया जा रहा है। निगम निष्ठा, समर्पण एवं कठिन परिश्रम से बीजों की गुणवत्ता में लगातार सुधार कर रहा है।

Date:

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

यूईएम जयपुर में 10वें दीक्षांत समारोह का हुआ आयोजन

जयपुर.यूनिवर्सिटी ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट (यूईएम), जयपुर ने शनिवार,...

विधानसभा में कांग्रेस विधायकों का धरना जारी, सदन में गुजारी रात, जानें पूरा मामला

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि तीन मंत्रियों...