“आधुनिक विधि से पशुपालन – कार्यशाला” विषय पर किसनो के लिये तीन दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन

जयपुर. एमजेएफ कॉलेज ऑफ़ वेटरनरी एंड एनीमल साइंसेस, चौमू, जयपुर मे 17 से 19 फरवरी 2025 दरम्यान “आधुनिक विधि से पशुपालन – कार्यशाला” इस विषय पर किसनोके लिये तीन दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का आयोजन एमजेएफ समूह के निदेशक श्री कैलाश राज सैनी के मुख्य मार्गदर्शन में हुआ। कार्यशाला का उद्घाटन डॉ. मुकुंद आमले, अधिष्ठाता, एमजेएफसीएवीएस, चौमू, जयपुर ने किया। उदघाटन के दौरान प्रशिक्षण समन्वयक डॉ. शुभम मंढळे ने प्रशिक्षण के उद्देश्य की व्याख्या की। कुल 25 किसानों ने इस प्रशिक्षण में भाग लिया। सभी प्रशिक्षु किसानों को सूचना किट का वितरन किया गया, जिसमें प्रशिक्षण मार्गदर्शिका भी शामिल थी।
इस कार्यशाळा मे डॉ. अभिषेक सैनी ने “पशुओं का आवास व्यवस्था और खिलाने का बक्सा निर्माण” इस विषय पर, तथा डॉ. रामप्रसाद मंधाले “पशुओं के लिए पानी की आवश्यकता और पानी का प्रबंधन”, डॉ. ऋषि कुमार ने “चारा के प्रकार और खेत में चारा तैयार करने की विधि” और डॉ. अश्विनी बांसोड़ ने “सिलेज और चारा से सिलेज तैयार करने की विधि” पर अपने व्याख्यान दिये| डॉ. अभिषेक सैनी और डॉ. राजेश्वर खांदरे ने किसानों का महाविद्यालय का पशू पैदास क्षेत्र का दौरा किया, जहां उन्होंने अपने नए व्यापार को शुरू करने के लिए विचार साझा किए और किसानों के लिए टीकाकरण कार्यक्रम पार मार्गदर्शन किया। इस अवसर पर छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती के उपलक्ष्य में श्री कैलास राज सैनी ऑर डॉ. मुकुंद आमले द्वारा किसानों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इस कार्यक्रम में स्टाफ सदस्य डॉ. विजय शर्मा, डॉ. पवन सैनी, डॉ. राजेश्वर खांदरे और डॉ. अश्विनी बांसोड़ ने भाग लिया।

Date:

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

भारत में खुदरा महंगाई दर मार्च में छह वर्षों के निचले स्तर पर पहुंची

भारत में खुदरा महंगाई दर मार्च में घटकर 3.34...