शासन सचिव ने कृषि उपज मण्ड़ी मुहाना का किया निरीक्षण

जयपुर। शासन सचिव कृषि एवं उद्यानिकी श्री राजन विशाल ने शुक्रवार को कृषि उपज मण्ड़ी समिति फल सब्जी मुहाना, जयपुर का भ्रमण कर मण्ड़ी कार्यालय, मण्ड़ी व्यवस्थाओं, सार्वजनिक सुविधाओं, आधारभूत संरचनाओं, विकास कार्यो एवं अन्नपूर्णा रसोई का निरीक्षण किया।
प्रमुख शासन सचिव ने मण्ड़ी कार्यालय का निरीक्षण कर नियमन एवं ई-नाम व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। साथ ही मण्ड़ी प्रवेश पत्र, मण्ड़ी समिति द्वारा बही प्रमाणीकरण, कृषक कल्याण शुल्क जमा कराने आदि प्रक्रियाओं की जानकारी मण्ड़ी प्रशासन से ली।

उन्होंने मण्ड़ी प्रांगण में वाहनों के आवागमन, पार्किंग व्यवस्था, फल सब्जी नियमन व्यवस्था, फुटकर व्यवसाय, थड़ी ठेला व्यवसायियों एवं सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मण्ड़ी में साफ-सफाई, रोशनी एवं पेयजल आदि व्यवस्थाओं का अवलोकन कर सुविधाऐं बेहतर रखने हेतु मण्ड़ी अधिकारियों को निर्देशित किया। मण्ड़ी प्रांगण में आने वाले कृषकों, हम्मालों एवं पल्लेदारों हेतु शुद्ध एवं गुणवत्तापूर्वक भोजन उपलब्ध कराने के लिए मण्ड़ी यार्ड में निर्मित पालना गृह में केन्टिन की सुविधा विकसित करने हेतु मण्ड़ी समिति को कार्य योजना प्रस्तुत करने को कहा।
शासन सचिव ने मण्ड़ी में कचरा संयंत्र स्थापना हेतु सीएसआईआर मॉडल का अध्ययन कर मण्ड़ी हेतु कार्य योजना तैयार करने के लिए उपस्थित अभियंताओं को निर्देशित किया। उन्होंने मण्ड़ी प्रागंण में स्थित अन्नपूर्णा रसोई की व्यवस्थाओं एवं भोजन की गुणवत्ता का निरीक्षण कर मण्ड़ी में आने वाले कृषकों को गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराने के लिए कहा।

इस दौरान प्रशासक मण्ड़ी (मुहाना) श्री रविन्द्र कुमार शर्मा, संयुक्त निदेशक कृषि विपणन विभाग श्री महिपाल सिंह, मण्ड़ी सचिव श्री मोहन लाल जाट एवं अतिरिक्त मण्ड़ी सचिव श्री दिलीप सिंह मौजूद रहे।

Date:

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

पारदर्शी और जवाबदेही शासन-प्रशासन सरकार की प्राथमिकता : मुख्य सचिव सुधांश पंत

मुख्य सचिव ने उदयपुर में ली संभाग स्तरीय समीक्षा...

अधिवक्ता न्याय के लिये समर्पित भाव से कार्य कर अपनी बात प्रभावी रूप से रखें-बागडे

समारोह : भरतपुर पहुंचे राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे...

सरकार की योजनाओं लाभ अन्तिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक पहुॅचे -राज्यपाल बागडे

महामहिम राज्यपाल ने ली जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक भरतपुर।...

पंजीकृत BH सीरीज कार वाहन स्वामी अग्रिम दो वर्ष का कर नियत तिथि तक जमा कराएं

जयपुर। प्रादेशिक परिवहन कार्यालय जयपुर प्रथम के अंतर्गत पंजीकृत...