जोधपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर श्री गौरव अग्रवाल ने आदेश जारी कर नगर पालिका पीपाड़ शहर में उपचुनाव को लेकर 9 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है।
आदेशानुसार राज्य निर्वाचन आयोग के कार्यक्रम अनुसार नगर पालिका पीपाड़ शहर वार्ड संख्या 30 के लिए 9 जनवरी 2025, गुरुवार को निर्वाचन क्षेत्र में आने वाले समस्त विभागों, संस्थाओं, उपक्रमों में सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है। साथ ही, लोक प्रतिनिधित्व 1951 की धारा 135 बी के अंतर्गत औद्योगिक और वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों में भी सवैतनिक अवकाश प्रदान किया गयाहै।