पाक के बाद अब बांग्लादेश खरीदेगा चीन का J-10C फाइटर जेट! भारत की बढ़ेगी टेंशन, जानें कितना ताकतवर है चीनी लड़ाकू विमान

बांग्लादेश अपनी वायु सेना की क्षमता बढ़ाने के लिए चीन से लड़ाकू विमान खरीदने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए बांग्लादेश की योजना चीनी जे-10सी फाइटर जेट खरीदने की है। दिलचस्प बात यह है कि भारत का एक और पड़ोसी पाकिस्तान पहले से ही चीन के इस फाइटर का इस्तेमाल कर रहा है।

  • बांग्लादेश की अपनी वायु सेना के लिए चीनी फाइटर खरीदने की तैयारी
  • वायु सेना के लिए चीन के जे-10सी फाइटर खरीद सकता है बांग्लादेश
  • पाकिस्तान ने पहले ही खरीद रखा है चीन का लड़ाकू विमान

ढाका: बांग्लादेश अपनी वायु सेना की क्षमता बढ़ाने और इसके आधुनिकीकरण के लिए चीन से हाथ मिलाने की तैयारी में हैं। बांग्लादेश एयर फोर्स के चीफ एयर चीफ मार्शल हसन महमूद खान ने इसके बेड़े को अपग्रेड करने की आवश्यकता पर जोर दिया है। आईडीआरडब्लूय की रिपोर्ट के अनुसार, मीडिया से बात करते हुए बांग्लादेश एयर फोर्स के प्रमुख ने कहा कि ‘हम फाइटर जेट और हमलावर हेलीकॉप्टर को हासिल करने के लिए पूरा प्रयास कर रहे हैं।’ अगर ऐसा होता है तो पाकिस्तान के बाद बांग्लादेश दूसरा पड़ोसी होगा जो चीन से लड़ाकू विमान खरीदेगा।

रिपोर्ट के अनुसार, अपने हवाई बेड़े की ताकत बढ़ाने के लिए बांग्लादेश संभावित रूप से चीन के चेंगदू J-10C मल्टीरोल फाइटर जेट खरीद सकता है। इसमें सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि बांग्लादेश अपनी वायु सेना के लिए पहले चरण में 16 जे-10सी लड़ाकू विमान खरीदने की योजना बना रहा है।

क्या है जे-10सी की खासियत?
J-10C चीन में निर्मित चौथी पीढ़ी का लड़ाकू विमान है, जो हवा से हवा और हवा से जमीन पर अपने मिशन के लिए जाना जाता है। चीनी जे-10सी में एडवांस एवियॉनिक्स और AESA रडार सिस्टम के साथ ही आधुनिक हथियारों को तैनात करने की क्षमता है, जो इसे एक महत्वपूर्ण हवाई ताकत बनाता है।

बांग्लादेश बनना चाहता है हवाई ताकत
जे-10सी का अधिग्रहण बांग्लादेश के पुराने होते विमानों वाली वायु सेना की क्षमता में महत्वपूर्ण वृद्धि करने के साथ ही इसकी युद्ध तैयारियों को भी निखारेगा। यह साफ बता रहा है कि बांग्लादेश का इरादा क्षेत्र में खुद को एक महत्वपूर्ण वायु रक्षा शक्ति के रूप में स्थापित करना है। फाइटर जेट के साथ ही बांग्लादेश का जोर अटैक हेलीकॉप्टर खरीदने पर भी है, जो नजदीकी एयर सपोर्ट और एंटी ऑर्मर ऑपरेशन जैसे मिशनों के लिए महत्वपूर्ण हैं।

Date:

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related