झोटवाड़ा में पंच कुंडीय गायत्री महायज्ञ 15 को, लोगों को दिलाएंगे नशा मुक्ति का संकल्प

मातृ शक्ति ने घर-घर जाकर पीले चावल बांटकर दिया आमंत्रण

जयपुर। नव वर्ष की पूर्व वेला में मार्गशीर्ष पूर्णिमा पर उत्थान सेवा संस्थान, पतजंलि किसान सेवा समिति, नांगल जैसा बोहरा, मुरलीपुरा, विद्याधरनगर, लोहामंडी, कालवाड़ रोड की सभी योग कक्षाओं के संयुक्त तत्वावधान में झोटवाड़ा की सूर्य विहार विस्तार कॉलोनी के योग पार्क में रविवार, 15 दिसंबर को सुबह नौ बजे से पंच कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा। उत्थान सेवा संस्थान के अध्यक्ष कैप्टन शीशराम चौधरी ने बताया कि महायज्ञ तैयारियां जोरों पर है। यज्ञ में सभी को आहुतियां अर्पित करने का अवसर प्राप्त होगा। यज्ञ के लिए कोई टोकन की आवश्यक्ता नहीं है। बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक और योग प्रेमी विशेष रूप से यज्ञ में शामिल होंगे। आयोजन स्थल पर नशा मुक्ति प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। लोगों को नशा छोडऩे का संकल्प करवाया जाएगा। प्रेरक साहित्य निशुल्क वितरित किया जाएगा।
शुक्रवार को महिला मंडल की महिलाओंं ने घर-घर जाकर पीले चावल बांटकर यज्ञ में शामिल होने का आमंत्रण दिया। स्थानीय लोगों ने श्रमदान कर पार्क की साफ-सफाई की और दीवारों पर सद्वाक्य लिखे। शनिवार सुबह सात बजे जन जागरण रैली निकाली जाएगी। गायत्री चेतना केन्द्र, रामेश्वरधाम मुरलीपुरा के तत्वावधान में होने वाले महायज्ञ को गायत्री शक्तिपीठ ब्रह्मपुरी की टोली संपन्न कराएगी।

Date:

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

National हाइवे पर एयरफोर्स के जगुआर और सुखोई-30 ने भरी उड़ान

ये तीसरी बार है, जब इस हाईवे पर एयरफोर्स...

जिम्मेदार चैनल ऐसी झूठी News कैसे फैला सकते हैं-हेमा मालिनी

Dharmendra News: हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के...