लोकतंत्र के उत्सव में मतदाताओं ने बढ़-चढ़ कर निभाई सहभागिता, देवतुल्य मतदाताओं का आभार-मदन राठौड़

  • उपचुनावों में प्रदेश की जनता ने डबल इंजन सरकार के कार्यों पर लगाई मोहर, सभी 7 सीटों पर खिलेगा कमल
  • चुनाव में मतदान प्रतिशत सुखद परिणाम वाला, जनता ने भाजपा के समर्थन किया मतदान

जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने मतदाताओं का आभार जताते हुए कहा कि लोकतंत्र के इस महा उत्सव में प्रदेश की सातों विधानसभा की देवतुल्य मतदाताओं ने बढ़चढ़ कर अपनी सहभागिता निभाई है। ऐसे में प्रदेश के मतदाताओं का आभार और मतदान प्रतिशत से स्पष्ट हो गया कि चुनाव परिणाम इस बार विपक्ष के लिए चौंकाने वाले आएंगे। भाजपा सभी सातों सीटों पर प्रचंड बहुमत के साथ जीत दर्ज करा रही है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार के कार्यों के आधार पर इस बार उपचुनावों में पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार प्रसार किया गया था। भाजपा ने विकास की राजनीति को बढ़ावा दिया और इसका सुखद परिणाम यह है कि जनता ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के कार्यों पर मतदान किया है। मतदान का प्रतिशत सुबह से बेहतर रहा है, एक चौथाई मतदान तो सुबह 11 बजे तक हो गया। इसके बाद लगातार मतदान प्रतिशत बढ़ता गया। शाम 5 बजे तक 65 फीसदी मतदान होना और मतदान केंद्रों पर लंबी कतार होना, इस बात का संकेत है कि भाजपा प्रत्याशियों की भारी मतों से जीत हो रही है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने बताया कि भाजपा का प्रयास है शत प्रतिशत मतदान हो। इसके लिए भाजपा पदाधिकारियों के साथ सरकार के स्तर पर भी पहले मतदान फिर जलपान का नारा देकर प्रयास किए गए। भाजपा ने उपचुनावों की मॉनिटरिंग के लिए प्रदेश कार्यालय में स्टेट कंट्रोल रूम स्थापित किया था। कंट्रोल रूम में बैठकर मैंने सभी सीटों का फीडबैक लिया और भाजपा कार्यकर्ताओ से अधिक से अधिक मतदान कराने की अपील भी की।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि उपचुनावों में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ आमजन में भी सरकार के प्रति उत्साह नजर आया है। भाजपा कार्यकर्ताओं के उत्साह से आज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दिनभर हैश टैग ‘‘सातों सीटें भाजपा को‘‘ ट्रैंड करता रहा। भाजपा निश्चित रूप से सभी सीटें जीतेंगी।

Date:

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

विधान सभा अध्‍यक्ष श्री देवनानी और मुख्‍यमंत्री श्री शर्मा की मुलाकात

श्री देवनानी ने मुख्‍यमंत्री को भारत विभाजन का दंश...

प्रदेश में डीएपी, एसएसपी व एनपीके बुवाई के लिए पर्याप्तः कृषि विभाग

राज्य सरकार डीएपी आपूर्ति बढाने के लिए निरन्तर प्रयासरत जयपुर।...

आईएचआईटीसी में ज्यादा से ज्यादा कृषकों को दिया जाये प्रशिक्षण: श्री राजन विशाल

जयपुर। शासन सचिव कृषि एवं उद्यानिकी श्री राजन विशाल...

यूईएम जयपुर ने “अंतर्राष्ट्रीय उद्योग संस्थान मीट (आईआईआईएम) – सिनर्जी समिट 2024” की मेजबानी की

यूनिवर्सिटी ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट (यूईएम), जयपुर ने संयुक्त...