सरकारी मशीनरी का जमकर दुरुपयोग, चुनाव से एक दिन पहले टीकाराम जूली ने BJP पर लगाए गंभीर आरोप

अलवर। पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने पुलिस और प्रशासन पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता के रूप में कार्य करना का आरोप लगाया है।
सिंह ने मंगलवार को प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में मतदान से पहले ही सरकारी मशीनरी का जमकर दुरुपयोग किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि चुनाव को प्रभावित करने के मकसद से बेकसूर लोगों को बिना कोई मामले के पुलिस गिरफ्तार कर रही है। उन्होंने कहा कि जिन स्थानों पर कांग्रेस पार्टी के मजबूत मतदाता है वहां दुर्भावनावश पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि जहां भी चुनाव होने हैं वहां भारतीय जनता पार्टी ऐसे ओछे हथकंडे अपनाने से पीछे नहीं हठ रही है। उन्होंने पुलिस और प्रशासन की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए कहा कि रामगढ़ के चुनाव को चाहे कितना ही प्रभावित किया जाए लेकिन सत प्रतिशत मतदान होगा और कांग्रेस पार्टी के पक्ष में होगा।

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि रामगढ़ में पुलिस और प्रशासन भारतीय जनता पार्टी के इशारों पर काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा नेता सोशल मीडिया पर अनर्गल बयान बाजी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जाति और धर्म की घृणित पोस्ट कर वोटो का ध्रुवीकरण करने की राजनीति की जा रही है ऐसे लोगों पर कार्यवाही की सख्त जरूरत है। जूली बोले रामगढ़ सीट हारने के डर से निर्दोष लोगों को प्रताड़ित कर चुनाव को प्रभावित करने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी का ग्राफ जहां अच्छा है वहां दुर्भावनावश कार्यवाही की जा रही है। जूली बोले रामगढ़ में पूर्व में तैनात एसएचओ और एक आईपीएस अधिकारी के द्वारा फोन पर भाजपा के पक्ष में प्रचार करने की जानकारी भी सामने आई है।
पत्रकार वार्ता में जिला अध्यक्ष योगेश मिश्रा, राजगढ़ लक्ष्मणगढ़ विधायक मांगीलाल मीणा सहित कांग्रेस के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Date:

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

विधान सभा अध्‍यक्ष श्री देवनानी और मुख्‍यमंत्री श्री शर्मा की मुलाकात

श्री देवनानी ने मुख्‍यमंत्री को भारत विभाजन का दंश...

प्रदेश में डीएपी, एसएसपी व एनपीके बुवाई के लिए पर्याप्तः कृषि विभाग

राज्य सरकार डीएपी आपूर्ति बढाने के लिए निरन्तर प्रयासरत जयपुर।...

आईएचआईटीसी में ज्यादा से ज्यादा कृषकों को दिया जाये प्रशिक्षण: श्री राजन विशाल

जयपुर। शासन सचिव कृषि एवं उद्यानिकी श्री राजन विशाल...

यूईएम जयपुर ने “अंतर्राष्ट्रीय उद्योग संस्थान मीट (आईआईआईएम) – सिनर्जी समिट 2024” की मेजबानी की

यूनिवर्सिटी ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट (यूईएम), जयपुर ने संयुक्त...