वैज्ञानिक संगोष्ठी एवं रबी की फसल गेहूं की किस्मो का बीज वितरण कार्यक्रम आयोजित

अविकानगर . केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसन्धान संस्थान अविकानगर मे दिनांक 06 नवंबर 2024 को शाम 5 बजे निदेशक डॉ अरुण कुमार तोमर की अध्यक्षता मे किसान -वैज्ञानिक संगोष्ठी एवं रबी की फसल गेहूं (डीबीडब्लू 187, 270, 271 एवं 272 किस्म का 40 किलोग्राम का पैकेट) के बीजो का वितरण कार्यक्रम किसान हॉस्टल सभागार मे किया गया l जिसमे निदेशक द्वारा अपने सम्बोधन मे बताया कि सभी किसानो को संस्थान द्वारा दिये गये ऊनत किस्म बीज वितरण का उदेश्य आपकी गेहूं की खेती की पैदावार बढ़ाना है ताकि अच्छे किस्म के बीज बोने से ज्यादा से ज्यादा उत्पादन लिया जा सके l आप अपनी खेती ओर पशुपालन मे किस्म /नस्ल, खाद /पोषण एवं देखभाल अच्छे से करेंगे तोह निश्चित ही आपकी इन से आय ज्यादा होंगी l आप अपनी सदियों से चली आ रही खेती की जगह वैज्ञानिक तरीके से खेती करें जिससे ज्यादा पैदावार के साथ अच्छी आमदनी हो l बीज वितरण कार्यक्रम मे नोडल अधिकारी अनुसूचित जाति उपयोजना डॉ अजय कुमार ने बताया कि मालपुरा तहसील के 11 गांवो के अनुसूचित जाति के 50 किसानो को करनाल हरियाणा के गेहूं अनुसन्धान संस्थान द्वारा विकसित गेहूं की किस्म डीबीडब्लू की विभिन्न वैरायटी का बीज का वितरण कार्यक्रम मे किया गया l बीज वितरण कार्यक्रम मे रबी गेहूं बीज की बुवाई, उपचार एवं विभिन्न समय पर की जाने वाली गतिविधियों के बारे मे विस्तार जानकारी डॉ सुरेश चंद शर्मा वैज्ञानिक क़ृषि द्वारा उपस्थित किसानो को बताई गई l संस्थान के तकनीकी स्थानांतरण विभाग के प्रभारी डॉ लीलाराम गुर्जर द्वारा कार्यक्रम का संचालन करते हुई संस्थान की विभिन्न गतिविधियों के बारे मे उपस्थित किसानो को अवगत कराया l बीज वितरण कार्यक्रम मे विशिष्ट अथिति डॉ दिनेश कुमार यादव प्रधान वैज्ञानिक करनाल द्वारा भी संस्थान निदेशक के कार्य की प्रशंसा करते हुई अधिक लाभ किसानो को लेने के लिए प्रेरित किया l डॉ सत्यवीर सिंह डागी, डॉ अमरसिंह मीना, राजेंद्र कुमार मछुपुरिया,डी के यादव, गौतम चोपड़ा, लोकेश मीना के साथ टीम एसीएसपी सेल द्वारा भी सहयोग किया गया l अविकानगर के मीडिया प्रभारी डॉ अमर सिंह मीना ने दी जानकारी l

Date:

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का दावा, सातों सीटों पर जीतेगी भाजपा, मतदाताओं का जताया आभार

विधानसभा क्षेत्रों की चुनावी टीम, पार्टी पदाधिकारियों व प्रभारियों...

रास्ता खोलो अभियान से गांवों, खेतों और ढाणियों की राह होगी आसान

जिला कलक्टर के निर्देश पर 15 नवंबर से होगा...