जयपुर. ट्रोमा सेंटर के नोडल अधिकारी डॉ अनुराग धाकड ने बताया कि आज विश्व ट्रोमा दिवस के उपलक्ष्य में ट्रोमा सेंटर में कार्यरत सभी स्वास्थ्य कर्मियों ने संकल्प लिया कि रोड ट्रैफिक एक्सीडेंट्स के कारण ट्रोमा सेंटर में आने वाले सभी दुर्घटना ग्रस्त रोगियों का तत्परता से उपचार करेंगे जिससे अधिकतम पीड़ितों की जान बचायी जा सके ।
साथ ही दुर्घटना ग्रस्त की तत्काल सहायता हेतु आम नागरिकों को जागरूक करेंगे कि सरकार दुर्घटना ग्रस्त की मदद करने वाले व्यक्ति को दस हज़ार रुपये की मदद भी करती है । संकल्प लेने वालों में डॉ अनुराग धाकड , डॉ जगदीश मोदी ( उपअधीक्षक ) , डॉ दिनेश गोरा , डॉ श्याम डाहलिया, डॉ अर्जुन मीणा ,नर्सिंग अधिकारी सीमा , ज्ञान प्रकाश नैना , सेमी आईसीयू के प्रभारी , एवं अन्य स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे ।