सांचौर । पंचायत समिति के निकटवर्ती पी.एम.श्री राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय लाछीवाड़ का गोलिया में सेन्टर मेन्टी कार्यक्रम के तहत् सतत् विकास लक्ष्य में गुणवत्तापूर्ण गिक्षा को प्राप्त करने में किशोरियों के समक्ष आने वाली चुनौतियों पर चर्चा का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर परामर्शदात्री के रूप में व्याख्याता इन्दु विश्नोई ने बालिकाओं को शिक्षा से जोड़ने तथा ड्रॉप-आउट रोकने के लिए बालिकाओं को शिक्षा में आने वाली चुनौतियों व उनके समाधान के बारे में विस्तार से बताया। इसके अलाव,जेण्डर समता को प्रोत्साहन,विद्यार्थियों में आत्म विश्वास एवं आत्म-प्रतिष्ठा का विकास,कैरियर गाइडेन्स एवं कौशल विकास सुरक्षा एवं जागरुकता और संवेगात्मक लर्निंग मादि विषयों पर चर्चा की गई।इस कार्यक्रम में संस्था प्रधान मनोज कुमार, ओमप्रकाश,जवाराम,प्रकाशचन्द्र, हनुमाना राम,शंवरलाल,कमलेश कुमार,सरिता,सोहनी तथा विद्यालय की समस्त बालिकाओं ने भाग लिया।