विनिर्माता एवं आपूर्तिकर्ता कम्पनियां उर्वरको की सप्लाई शत् प्रतिशत करेः आयुक्त कृषि सुश्री चिन्मयी गोपाल

जयपुर। आयुक्त कृषि सुश्री चिन्मयी गोपाल की अध्यक्षता में शनिवार को पंत कृषि भवन के समिति कक्ष में रबी सीजन के लिए उर्वरको की मांग, अपूर्ति एवं उपलब्धता की समीक्षा बैठक का आयोजन उर्वरक निर्माता एवं आपूर्तिकर्ता फर्मो के प्रतिनिधियो के साथ किया गया।
आयुक्त कृषि ने कहा कि डीएपी, यूरिया, एसएसपी और एनपीके उर्वरको की आपूर्ति भारत सरकार द्वारा आवंटित मात्रा अनुसार शत् प्रतिशत आपूर्ति होना सुनिश्चित किया जाये।
उन्होने कहा कि रबी सीजन की बुआई की शुरूआत अक्टूबर माह के प्रथम सप्ताह से शुरू हो जायेगी। इसलिए सभी उर्वरक निर्माता कम्पनियां अक्टूबर माह के लिए केन्द्र सरकार ने जो आवंटन किया है उसका पूरा प्लान तैयार करके विभाग को सूचित करे। सभी उर्वरक आपूर्तिकर्ता कम्पनियां जिलो में विभागीय अधिकारियों के साथ समन्वय कर उर्वरको की सप्लाई करेें, ताकि जिलो में आवश्यकता अनुसार समान रूप से उर्वरको की उपलब्धता सुनिश्चित हो सके।

सुश्री चिन्मयी गोपाल ने कहा की नैनो यूरिया व नैनो डीएपी को कृषकों द्वारा ज्यादा प्रयोग में लेने के लिए आपूर्तिकर्ता कम्पनियां विभागीय अधिकारियों से समन्वय कर इसका प्रचार-प्रसार करे। भारत सरकार द्वारा खरीफ सीजन में जो अवंटन किया गया उसका सभी विनिर्माता व आपूर्तिकर्ता कम्पनियो द्वारा आपूर्तित उर्वरको की समीक्षा की गई। जिन आपूर्तिकर्ता कम्पनियो द्वारा कम आपूर्ति की गई उसकी आपूर्ति सितम्बर माह के अन्त तक सप्लाई करने के निर्देश दिये।
बैठक में अतिक्ति निदेशक (आदान) डॉ. सुवालाल जाट, संयुक्त निदेशक (आदान) श्री लक्ष्मणराम, संयुक्त निदेशक (गुण नियंत्रण) श्री गजानन्द यादव, उप निदेशक (उर्वरक) श्री बी. एल. कुमावत सहित विभागीय अधिकारी और उर्वरक विनिर्माता एवं आपूर्तिकर्ता कम्पनियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Date:

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

महाराष्ट्र में प्रचंड जीत: मुंबई के बीजेपी दफ्तर में लगा ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का पोस्टर, चर्चाएं तेज

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में महायुति ने महाविकस अघाड़ी को...