रैली से स्वच्छता के साथ पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश
जयपुर। राजधानी में स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से अनूठी पहल देखने को मिली। इसके तहत नगर निगम मुख्यालय से साइकिल रैली निकाली गई। साइकिल रैली को निगम की महिला सफाई कर्मचारियों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। नगर निगम मुख्यालय से रैली विधानसभा, जनपथ, अम्बेडकर सर्किल, रामबाग सर्किल, बिड़ला मन्दिर, गांधी सर्किल, गांधी नगर मोड़ होती हुई निगम मुख्यालय पहुंची। इस अवसर पर महापौर सौम्या गुर्जर ने कहा कि साइकल रैली के जरिए स्वच्छता के साथ पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करना ही इसका उद्देश्य है।
साइकिलों के पीछे संदेश
रैली में विशेष रूप से डिजाइन की गईं साइकिलों के पीछे डिसप्ले बोर्ड पर हर वर्ग के लिए मैसेज लिखे थे। इनमें गीला-सूखा और घरेलू हानिकारक कचरा अलग-अलग डस्टबिन में रखने, कचरा हूपर में ही डालने, दुकान के अंदर-बाहर डस्टबिन रखने, प्लास्टिक कैरी बैग का प्रयोग नहीं करने, अपने आस-पास सफाई रखने जैसे संदेश लिखे थे। साथ ही कुछेक मैसेज के जरिए शहर में स्वच्छता बनाए रखने की बात कही गई थी।
ये हुए शामिल
महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर के अलावा आयुक्त यज्ञ मित्र सिंहदेव, उपमहापौर पुनीत कर्णावट, अतिरिक्त आयुक्त बृजेश कुमार चांदोलिया सहित पार्षदों, निगम अधिकारियों एवं लोगों ने हिस्सा लिया।
.
.