रंगो से प्यार भरे इस होली के त्योहार पर आज धुलंडी के अवसर पर पूरे अलवर शहर में चारो तरफ केवल रंग ही दिखाई दिया शहर वासी सुबह से ही टोलिया बना कर एक दूसरे को आपसी भाई चारे का रंग लगाते नजर आए वही धुलंडी के अवसर पर राज्य वन मंत्री स्वतंत्र प्रभार संजय शर्मा ने होली का पर्व अपने समर्थकों एव शहर वासियों के साथ अपने आवास पर मनाया सुबह से ही बड़ी संख्या में लोग मंत्री संजय शर्मा को रंग लगाने के लिए उनके आवास पर पहुंचने लगे