राजस्थान में हिजाब पर नहीं थम रहा है हंगामा , पीपाड़ शहर का है मामला

  • :-पीपाड़ स्कूल ड्रेसकोड पर उपजे विवाद पर परिजन मांगने लगे गाइडलाइन।
  • :- पुलिस पहुंचने पर थमा मामला, सीबीओ पहुंचे मौके पर।

पीपाड़ शहर @जागरूक जनता . Hijab Controversy: राजस्थान में हिजाब पर विवाद  अब बढ़ता ही जा रहा है. जोधपुर ग्रामीण जिले के पीपाड़ शहर में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नंबर दो में विद्यालय की अब इस स्कूल की छात्रा सानिया गौरी के साथ चार पांच छात्राओं का एक समूह भी सामने आया है जो बोल रही है हम हिजाब पहनकर आएंगे, विद्यालय स्टाफ ने अन्य छात्राओं की तरह उस ग्रुप की छात्राओं को निर्धारित विधालय गणवेश में आने को बोला इस पर उन्होने और उनके माता पिता ने इस पर आपत्ति जताई है. इस पूरे विवाद के बाद स्कूल का माहौल तनावपूर्ण हो गया है.

इस दौरान मौके पर पीपाड़ पुलिस थाना से अतिरिक्त जाब्ता बुलाया गया । अन्य परिजन भी सभी को एक जैसी ड्रेस कोड में आने के लिए बात कह रहे हैं। प्रधानाचार्य रामकिशोर सांखला ने बताया कि हमने सिर्फ जो सरकार से निर्धारित स्कूल ड्रेस कोड है उसमें आने के लिए बोला है जिस पर कुछ उस समुदाय के लोग वहां आकर हंगामा करने लगे और पार्षद मुजफ्फर खलीफा और पालिका उपाध्यक्ष के पति प्रधानाचार्य से गाइडलाइन मांगने लगे। मौके पर पुलिस पहुंचने पर थमा मामला, सीबीओ पहुंचे मौके पर।

तय ड्रेस कोड में ही आना होगा स्कूल –

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कुछ ही दिन पहले भी कहा कि प्रदेश की सभी सरकारी स्कूलों में राज्य सरकार की ओर से ड्रेस निर्धारित की हुई है। मदरसों में भी ड्रेस तय की हुई है। साथ ही निजी स्कूलों ने भी अपने अपने स्तर पर ड्रेस कोड तय कर रखे हैं। ऐसे में छात्र छात्राओं को निर्धारित ड्रेस में ही स्कूल जाना होगा। इसके अतिरिक्त अन्य कोई भी मनचाही ड्रेस पहनकर आने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा कि राजस्थान के किसी भी सरकारी या निजी स्कूलों में धर्मांतरण नहीं होने दिया जाएगा। इसे सख्ती से रोका जाएगा।

परिजन से समझाइश करते हुए प्रधानाचार्य व अन्य स्टाफ गण।

Date:

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

महाराष्ट्र में प्रचंड जीत: मुंबई के बीजेपी दफ्तर में लगा ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का पोस्टर, चर्चाएं तेज

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में महायुति ने महाविकस अघाड़ी को...