Rajasthan Cabinet Expansion : भाजपा मुख्यालय पर बैठक शुरू, विधायकों का जुटना शुरू, मंत्री पद को लेकर किसने क्या कहा, यहां पढ़ें

लंबे इंतजार के बाद वह दिन आ ही गया, जब राज्य सरकार का मंत्रिमंडल गठित होगा। शपथ ग्रहण समारोह शनिवार दोपहर करीब सवा तीन बजे शुरू होगा।

जयपुर. लंबे इंतजार के बाद वह दिन आ ही गया, जब राज्य सरकार का मंत्रिमंडल गठित होगा। शपथ ग्रहण समारोह शनिवार दोपहर करीब सवा तीन बजे शुरू होगा। वहीं भजनलाल सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चल रही तैयारी के बीच विधायकों का भाजपा मुख्यालय पर पहुंचना शुरू हो गया है। फिलहाल भाजपा मुख्यालय में बैठक चल रही है। इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, राजेंद्र राठौड़ और संगठन महामंत्री चंद्रशेखर के बीच चर्चा हो रही है।

वहीं अभी तक विधायक कन्हैयालाल चौधरी, विजय सिंह चौधरी, हीरालाल नागर, मदन दिलावर, ओटाराम देवासी, नौक्षम चौधरी, झाबर सिंह खर्रा, गजेंद्र सिंह खींवसर, जोगाराम पटेल, जोगेश्वर गर्ग, कन्हैयालाल चौधरी, राज्यवर्धन सिंह राठौड़, जब्बर सिंह सांखला, सुरेश रावत, महंत प्रतापुरी, हेमंत मीना, हरिसिंह रावत, अविनाश गहलोत, रामबिलास मीणा सहित कई विधायक बीजेपी मुख्यालय पहुंच चुके हैं। विधायक अविनाश गहलोत ने कहा कि पार्टी ने मुझे 2 बार विधायक बना दिया है। मुझे मंत्री पद की कोई लालसा नहीं है, लेकिन पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी, उसे निभाया जाएगा। वहीं विधायक जब्बर सिंह सांखला ने कहा कि भाजपा पार्टी का कार्यकर्ता होना ही मंत्री के समान है। महंत प्रतापपुरी ने कहा कि मंत्री पद से बड़ा दायित्व मेरे पास संत का है। मैं सौभाग्यशाली हूं कि मैं संत के रूप में हूं। ऐसे में कर्मयोगी बनकर अपने कर्तव्य का पालन करूंगा।

वहीं भाजपा मुख्यालय पहुंचे विधायक अर्जुन लाल ने कहा कि मंत्री बनने को लेकर मेरे पास अभी तक कोई फोन नहीं आया है। मैं तो सिर्फ यहां पर जो मंत्री बन रहे हैं उनको बधाई देने आया हूं। उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से बहुत अच्छा मंत्रिमंडल होगा। मुख्यमंत्री का विशेष अधिकार है कि किसको वह अपने मंत्रिमंडल में रखते हैं और किसको नहीं लेते, लेकिन हमें पूरा विश्वास है कि बहुत अच्छा मंत्रिमंडल का गठन होगा। सूत्रों के अनुसार 22 से 24 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई जा सकती है। इससे पहले शुक्रवार दोपहर दिल्ली से मंत्रिमंडल के गठन का सिग्नल आया और इसके तुरन्त बाद शाम को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा दिल्ली के लिए रवाना हो गए। उनकी दिल्ली में देर रात जे पी नड्डा से मुलाकात हुई।

Date:

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने देशभर में 10 नए ESIC मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा

केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्री मनसुख मांडविया ने आज...

पहलगाम आतंकी हमला : सेना ने श्रीनगर में कंट्रोल रूम स्थापित किया

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आज मंगलवार को हुए आतंकी...

‘मैं फैमिली में पहली हूं जो सिविल सर्विसेज में आई,’ हर्षिता गोयल, हासिल की रैंक 2

हर्षिता गोयल ने यूपीएससी सीएसई 2024 के फाइन परिणाम...