कोरोना ने पकड़ी बीकानेर में रफ्तार, अगर आमजन नही सुधरा तो फिर होना पड़ेगा घरों में कैद, आज इन क्षेत्रों से आये
बीकानेर@जागरूक जनता । बीकानेर में आमजन की लापरवाही भारी पड़ती जा रही है, जंहा कोरोना वायरस ने एक बार फिर से अपनी रफ्तार को कमोबेश गति पकड़ ली है । आज शाम आई रिपोर्ट ने बीकानेर वासियों की चिंता एक बार डर से बढा दी है, जिसमे शहर के अलग अलग हिस्सों से तीन पॉजिटिव रिपोर्ट हुए है जिसकी पुष्टि सीएमएचओ ने करते हुए बताया कि इनमें भिनासर, रानीबाजार, गंगाशहर से नए मरीज सांमने आये है । वंही आपको जानकारी के लिए बता दे, आज कुल 492 सेम्पल लिए गए थे जिसमें ये मरीज सांमने आये है ।
।
।