बीजेपी नेता को रंगदारी के लिए धमकाने वाला नयाशहर थानाधिकारी चारण के चढा हत्थे, जोधपुर से दबोच कर लाया गया बीकानेर
-नारायण उपाध्याय
बीकानेर@जागरूक जनता । बीकानेर पुलिस एसपी प्रीति चन्द्रा के निर्देशन में लगातार एक पर एक वारदातों से पर्दा उठा रही है, जिसमे नयाशहर थाना पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है । करीब 15 माह पुराने रंगदारी मामले का नयाशहर पुलिस ने पटाक्षेप करते हुए आरोपी को दबोचा है । मामला बीजेपी नेता दीपक पारीक से जुड़ा हुआ है जिसमे आरोपी ने बीजेपी नेता पारीक को फोन पर धमकी देकर रंगदारी की मांग की थी, जिस पर नयाशहर थानाधिकारी गोविंद सिंह चारण ने कड़ी मेहनत कर कार्यवाही करते हुए आरोपी को सलाखों के पीछे डाला है ।

नयाशहर थानाधिकारी गोविंद सिंह चारण ने बताया कि विगत 23 दिसंबर 2019 को भाजपा नेता दीपक पारीक ने नयाशहर थाने में रिपोर्ट दी थी कि 20 दिसंबर 2019 को दोपहर में उनके मोबाइल पर किसी अज्ञात नम्बरों से कॉल आया और कहा कि में लॉरेंस ग्रुप से सम्पत नेहरा बोल रहा हूँ चाहो तो यूट्यूब पर सर्च कर लो, इसके बाद अलग अलग नम्बरों से फोन व मैसेज करके रंगदारी की डिमांड की जाने लगी । जिस पर तत्कालीन थानाधिकारी गुरु भूपेंद्र द्वारा मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की गई, वंही जेल में बंद सम्पत नेहरा से भी पूछताछ की गई तो नेहरा ने इस वारदात में हाथ होने से इंकार कर दिया । नेहरा ने पूछताछ के दौरान बताया कि जोधपुर निवासी हिरा जाट ने पहले भी कई बार व्यापारियों को उसके नाम से झुठा फोन करके रंगदारी के लिए धमकाया गया था। जिस पर पुलिस ने आरोपी हीरा के ठिकानों पर दबिश दी, लेकिन पुलिस टीम को इसमे सफलता हाथ नही लगी ।
इस केस की गम्भीरता को लेकर हाल ही में बीकानेर की फर्स्ट महिला एसपी प्रीति ने केस के महत्वपूर्ण बिंदुओं पर जांच करने व आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर नयाशहर थानाधिकारी गोविंद सिंह चारण को निर्देश दिए। इस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह इन्दौलिया आईपीएस एवं सीओ सिटी सुभाष शर्मा के निकट सुपरविजन में नयाशहर थानाधिकारी गोविन्द सिंह एवं टीम ने जोधपुर केन्द्रीय काराग्रह मे पहुंच कर हिरा जाट के बारे मे गहनता से जांच पड़ताल की गई ओर हर एक पहलू की बारीकी से जांच कर अहम सुराग जुटाए गए,और कार्यवाही करते हुए रंगदारी के कांड में शामिल आरोपी कैलाश विश्नोई पुत्र जगदीश उम्र 22 साल निवासी लोहावट जोधपुर को दबोच कर कड़ी पूछताछ की गई जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर बीकानेर लाया गया । थानाधिकारी चारण ने बताया इस प्रकरण में संलिप्त अन्य आरोपियों के बारे मे तफ्तीश की जा रही है ।
इस टीम को हाथ लगी सफलता
नयाशहर थानाधिकारी गोविन्द सिंह चारण पुलिस निरीक्षक, हेडकांस्टेबल गजेन्द्र सिह,रामचन्द्र,कॉन्स्टेबल रामनिवास,मनोज, भजन लाल, राजेश व महिला कांस्टेबल श्रीमती राधा आदि टीम ने इस गिरफ्तारी को अंजाम दिया ।