कांग्रेस प्रत्याशी अर्चना शर्मा ने नामांकन किया दाखिल, कहा कांग्रेस की फिर सरकार बनेगी, इस बार कालीचरण सराफ का रिटायरमेंट तय है

जयपुर के मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी अर्चना शर्मा ने गुरुवार को नामांकन भरने के दौरान अपने प्रतिद्वंदी भाजपा के कालीचरण सराफ को लेकर कहा कि इस बार उनका रिटायरमेंट तय है.

जयपुर. शहर की मालवीय नगर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अर्चना शर्मा ने गुरुवार को अपना नामांकन दाखिल किया. नामांकन दाखिल करने के बाद अर्चना शर्मा ने जीत का दावा किया. उन्होंने कहा कि इस बार कांग्रेस की सरकार बनेगी और उनके सामने इस बार भाजपा के उम्मीदवार का रिटायरमेंट तय है.

जयपुर जिला कलेक्ट्रेट के कमरा नंबर 73 में अर्चना शर्मा ने अपना नामांकन दाखिल किया. इससे पहले वह रैली के रूप में जयपुर जिला कलेक्ट्रेट पहुंची. मीडिया से रूबरू होते हुए अर्चना शर्मा ने कहा कि इस विधानसभा चुनाव में एक बार फिर कांग्रेस की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के राज में अपने मालवीय नगर क्षेत्र में 1400 करोड़ रुपए के विकास कार्य करवाए हैं. कांग्रेस की सरकार बनने के बाद कांग्रेस सरकार की ओर से आम जनता को 7 गारंटी भी दी जाएगी. सरकार बनने के बाद कांग्रेस महिलाओं को हर साल 10 हजार रुपये देगी और इस कदम से महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा मिलेगा.

अर्चना शर्मा ने कहा कि सरकार ने महंगाई राहत कैम्प लगाकर आम जनता को 10 गारंटी दी. इन महंगाई राहत कैंप में बड़ी संख्या में जनता पहुंची और अपना रजिस्ट्रेशन करवाया, जो इस बात का सबूत है कि सरकार ने बहुत अच्छा कार्य किया है. टिकट मिलने के बाद अपनी ही पार्टी के विरोध पर अर्चना शर्मा ने कहा कि टिकट के कई दावेदार होते हैं, लेकिन टिकट किसी एक को दिया जाता है, जो भी लोग नाराज हैं. उनको मना लिया जाएगा और आने वाले विधानसभा चुनाव में हम एकमुखी होकर चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि इस डैमेज को कंट्रोल कर लेंगे.

जीत के बाद मुख्यमंत्री कौन बनेगा, इस सवाल के जवाब में अर्चना शर्मा ने कहा कि इस सवाल के जवाब के लिए मैं अधिकृत नहीं हूं. अर्चना शर्मा के सामने भाजपा से कालीचरण सराफ चुनाव लड़ रहे हैं. उनको लेकर अर्चना शर्मा ने कहा कि कालीचरण सराफ कोई शक्तिशाली नेता नहीं हैं. उनकी शक्ति पिछले चुनाव में ही निकल गई थी. जीतने के बाद वे पांच साल आराम फरमाते रहे, जनता के बीच नजर ही नहीं आए. इस बार उनका रिटायरमेंट तय है और जनता उनके रिटायरमेंट को सुनिश्चित करेंगी. आपको बता दें कि मालवीय नगर विधानसभा सीट पर कांग्रेस की ओर से कई दावेदार थे, लेकिन कांग्रेस आलाकमान ने अर्चना शर्मा पर दाव खेला है. अर्चना शर्मा को टिकट मिलने के बाद कई कांग्रेस नेता नाराज हैं. इधर भाजपा ने मालवीय नगर विधानसभा सीट से कालीचरण सराफ को टिकट दिया है. पिछले चुनाव में इस सीट पर अर्चना शर्मा काफी कम वोटों से हारी थीं.

Date:

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Jagruk Janta Hindi News Paper 9 April 2025

Jagruk Janta 9 April 2025Download

जयपुर ब्लास्ट केस : कोर्ट ने दी सभी को हुई आजीवन कारावास की सजा

जयपुर ब्लास्ट केस में कोर्ट ने अपना फैसला सुना...

पीएम मोदी ने मुद्रा योजना के लाभार्थियों से की बात, बोले – ‘सपने हकीकत में बदल गए’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री मुद्रा योजना...