दौसा. राजस्थान में 25 नवंबर को चुनाव होने वाले है। एक ओर बीजेपी मिशन राजस्थान को लेकर पूरी तरह कमर कस चुकी है तो दूसरी ओर कांग्रेस ने सरकार रिपीट को लेकर पूरी ताकत झोंक दी है। लेकिन, चुनावी लिहाज से राजस्थान का दौसा जिले भी काफी अहम है। दौसा जिला पूर्वी राजस्थान की सियासत का पावर केंद्र है।
सिकराय विधानसभा क्षेत्र में यहां से अभी कांग्रेस की ममता भूपेश विधायक हैं। पिछले चुनाव में ममता भूपेश ने बीजेपी के विक्रम बसीवाल को 33700 वोटों शिकस्त दी थी। ममता भूपेश पर जातिवाद के आरोप लगते रहे हैं। बीजेपी नंदलाल बंसीवाल, विक्रम बंसीवाल, गीता वर्मा, ललित बैरवा, मोहन लाल टोरडा में से किसी एक को टिकट दे सकती है। लोगों का मानना अगर लक्ष्मी नारायण बैरवा को मिले टिकट तो ममता भूपेश को दे सकते हैं शिकस्त, वर्तमान में युवा चर्चित चेहरा लक्ष्मी नारायण बैरवा एससी जिला मोर्चा के भाजपा के अध्यक्ष है।