शिविर में ग्रामीण मरीजों की भीड़ लगी रही, नि:शुल्क दवाइयां व लड्डू प्रसादी वितरण की गई
प्रदीप बोहरा
मेहंदीपुर बालाजी @जागरूक जनता
धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों की कड़ी में
मेहंदीपुर बालाजी मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष महंत डॉ.नरेश पुरी महाराज के सानिध्य में मेहंदीपुर बालाजी मंदिर ट्रस्ट व महात्मा गांधी अस्पताल जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को कस्बे में नि:शुल्क शिविर आयोजित हुआ। जिसमें दिनभर मरीजों की कतार लगी रही। महंत किशोरपुरी अस्पताल में शिविर आयोजित हुआ।
बालाजी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष व सिद्धपीठ के महंत नरेशपुरी महाराज के सान्निध्य में आयोजित चिकित्सा शिविर में महात्मा गांधी अस्पताल के विशेषज्ञ डॉक्टरों ने शिविर में मधुमेह,मलेरिया जैसे जरनल मेडिसिन, नि:संतानता, प्रसूति एवं स्त्री रोग, जोड़ प्रत्यारोपण व हड्डी रोग, एवंम शिशु एवं बाल रोग सहित सभी बीमारियों का आसपास के ग्रामीण अंचल के 317 मरीजों की जांच कर नि:शुल्क परामर्श व उपचार किया । शिविर में ईसीजी, ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर की नि:शुल्क जांच की गई और दवाईया व लड्डू प्रसादी का भी वितरित किया गया ।
महंत द्वारा ग्रामीण अंचल में चिकित्सा सुविधाओं के अभाव में शिविर
बालाजी महंत डॉ. नरेशपुरी महाराज द्वारा ग्रामीण अंचल में चिकित्सा सुविधाओं के अभाव में कई गंभीर बीमारियों का उपचार संभव नहीं होता है। ऐसे में पिछड़े व गरीब तबके के लोगों को सुलभ चिकित्सा सुविधा नि:शुल्क उपलब्ध कराने से राहत मिलती है। जिससे मेहंदीपुर बालाजी मंदिर ट्रस्ट द्वारा वर्ष भर में अलग-अलग बीमारियों के कई चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया जाता है। इस मौके पर गिर्राज किशोर शर्मा अनिल तिवारी मौजूद थे।