जिला कलक्टर ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण


केकड़ी @ जागरूक जनता (विजेन्द्र पाराशर)। जिला कलक्टर विश्व मोहन शर्मा ने सोमवार को सावर क्षेत्र में मतदान केंद्रों का अवलोकन किया गया। इस दौरान मतदान को शांतिपूर्वक संपन्न कराने को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए गए। इसके साथ ही संदिग्ध लोगों पर विशेष नजर रखने को कहा गया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव में बिना किसी प्रभाव के निष्पक्ष कार्य करें। संवेदनशील एवं अति संवेदनशील श्रेणियों में बांटे गए केंद्र पर विशेष सतर्कता बरती जाए। बूथवार संदिग्ध लोगों की पहचान की जाए और उन पर विशेष नजर रखी जाए। किसी भी प्रकार की अराजकता उत्पन्न न हो इसका पूरा ध्यान रखे। स्थानीय निवासियों से बात कर उन्होंने कहा कि कोई ऐसा काम न करे, जिससे प्रशासन को उनके खिलाफ सख्त रवैया अपनाना पड़े। मतदान केंद्र पर सफाई, पेयजल, शौचालय व्यवस्था दुरस्त रखने के निर्देश दिए। आदर्श आचार संहिता का ध्यान रखते हुए चुनाव आयोग की गाइड लाइन का पालन करें। उन्होंने मतदान केंद्र में उपस्थित बीएलओ को निर्देशित करते हुए कहा कि मतदान केंद्र पर सभी व्यवस्था सुदृढ़ रखें । पुलिस अधिकारियों को कानून व्यवस्था के संबंध में निर्देश दिए गए। संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर दिनेश धाकड़, सावर उपखंड अधिकारी छत्रपाल चौधरी ,पुलिस अधिकारी ,बीएलओस, अधिकारी, कार्मिक एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

गो विज्ञान अनुसंधान एवं सामान्य ज्ञान परीक्षा में 250 विद्यार्थी ने लिया भाग

जागरूक जनता @गड़ामालानी. क्षेत्र के रामजी का गोल के...