मेहंदीपुर बालाजी में धूमधाम से मनाई अग्रसेन जयन्ती
अग्रवाल समाज ने कस्बे में निकाली  शोभायात्रा

प्रदीप बोहरा @ जागरूक जनता
धार्मिक नगरी मेहंदीपुर बालाजी मे अग्रवाल समाज बंधुओ ने महाराजा अग्रसेन की जयंती को बड़ी ही धूमधाम से मनाया।अग्रवाल सम्मेलन के तत्त्वाधान मे मनाई गई महाराजा अग्रसेन की 5177वीं जयंती पर अनेकों सामजिक और धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किये गए। अग्रसेन महाराज की  शोभायात्रा निकाली शोभायात्रा मे अनेकों सुंदर झांकियां सजाई गई।

अग्रवाल समाज ने निकाली शोभायात्रा

अग्रसेन महाराज युवा संगठन के तत्वावधान में
सुबह ध्वजारोहण और हवन पूजन के बाद कार्यक्रम स्थल अग्रवाल विश्राम गृह से गाजे बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें सैकड़ों महिलाएं सर पर कलश लिए मंगल गीत गाती हुई चल रही थी। दूसरी और युवा व अग्रवाल समाज के लोग अग्रसेन महाराज के जयकारे लगाते चल रहे थे। शोभायात्रा में माता लक्ष्मी,महाराजा अग्रसेन , 18 गोत्रों की सुंदर झांकियां सजाई गई। शोभायात्रा का मुख्य बाजार में जगह जगह लोगों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। शोभायात्रा में विभिन्न झंकियों में सजेधजे बैठे बच्चे आकर्षण का केंद्र बने हुए थे। वहीं लोग बैंड बाजों की धुन पर नाचते गाते दिखे। शोभा यात्रा देखने को लोगों की सड़कों किनारे भीड़ जमा रही। वही समाज द्वारा प्रतिभावान बालक व बालिकाओं का किया सम्मान अग्रवाल समाज ने सामूहिक भोजन प्रसादी का भी आयोजन किया ।

इस मौके पर धर्मेंद्र सिंघल,प्रमोद कंसल, जितेंद्र अग्रवाल ,पदम जैन,राजू गोयल,कैलाश गोयल,अशोक गर्ग, ,रामस्वरूप कंसल,  नीरज गोयल, जान सिंघल,अशोक गोयल, पूरन कंसल, महेश गोयल, , प्रेमलता कंसल ,अंजना गोयल,अर्चना बंसल, नरेश बंसल, ओमप्रकाश सिंघल, विष्णु गोयल, रमेश गर्ग, अनिल गोयल ,सीताराम गर्ग, अंशू सिंघल सहित समाज के अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे। सभी समाज के लोगो ने समाज की एकजुट पर बल दिया और कहा कि समाज के लोगों को हर क्षेत्र में आगे आना होगा उसके लिए एकजुटता जरूरी है।

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

नेहरू पार्क की लाइटों महीनों से खराब, प्रशासन बेखबर

निम्बाहेड़ा। माल गोदाम रोड स्थित नेहरूप पार्क में काफी...

बढ़ती व्याधियों पर रोकथाम चिकित्सा विशेषज्ञों के लिए कड़ी चुनौती -जाधव

ज्ञान सरोवर में चिकित्सा विशेषज्ञों का सम्मेलन आरंभ माउंट आबू।...

महवा(हडिया) में स्वीकृत हुए केन्द्रीय विद्यालय को अन्य जगह शिफ्ट क्यों किया जा रहा है-हाईकोर्ट

महवा। विधानसभा क्षेत्र महवा में केन्द्रीय विद्यालय को खोलने...