केकड़ी @ जागरूक जनता (विजेन्द्र पाराशर)। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा के लिए जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक नगर परिषद सभागार में संपन्न हुई। बैठक में जिला कलेक्टर खजान सिंह ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ उदाराम बालोठिया एवं खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारियों से संवाद कर विभाग द्वारा संचालित कार्यक्रमों के ब्लॉकवार लक्ष्य और उपलब्धि को लेकर चर्चा की। जिला कलक्टर खजान सिंह ने बताया कि निक्षय उन्नमूलन के लिए विशेष प्रयास करने को कहा गया।बैठक में टीबी उन्नमुलन पर चर्चा करते हुए टीबी विशेषज्ञ ने निक्षय सबल योजना के तहत क्षय रोगियों को उपचार के दौरान पोषण की जरूरतों के बारे में अवगत कराया। उन्होंने कहा कि कोई भी भामाशाह इस योजना से जुड़कर उपचार की 6 माह की अवधि के दौरान पोषण आहार उपलब्ध करवा सकता है। क्षय रोगियों की जांच सुविधाओ को और बढ़ाने हेतु ट्रू नॉट मशीन राज्य सरकार द्वारा प्रत्येक जिला एवं ब्लॉक स्तर पर उपलब्ध करवाई गई है । राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के तहत 2025 तक टीबी मुक्त भारत बनाना है । राज्य सरकार द्वारा टीबी मुक्त पंचायत अभियान चलाया जा रहा है । इसके तीन घटक है । एक्टिव केस फाइंडिंग, सामाजिक जागरूकता तथा रोगियों को सहायता प्रदान करना । क्षय रोग छुआछूत से होने वाला नहीं क्षय रोग को लेकर भ्रांतियों को दूर करने के लिए सामाजिक जागरूकता अभियान अहम भूमिका निभाएगा । मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना के अंतर्गत स्वास्थ्य केंद्र पर उपलब्ध औषधीय का आकलन कर स्टॉक,डिमांड तथा सप्लाई की सूचना औषधि केंद्र को समय पर प्रेषित की जाए। अति आवश्यक दवाइयों का समय पर डिमांड भिजवाई जाए एवं स्टॉक मेंटेन रखा जाए। इस अवसर पर जिले के उप मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी ,ब्लॉक स्तर के स्वास्थ्य अधिकारी एवं विशेषज्ञ उपस्थित रहें।