67 वी राज्य स्तरीय 19 वर्षीय छात्र हॉकी प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

केकड़ी @ जागरूक जनता (विजेन्द्र पाराशर)। शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित 67 वीं राज्यस्तरीय 19 वर्ष छात्र हॉकी प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह नगर परिषद के रंगमंच पर पूर्व केबिनेट मंत्री व स्थानीय विधायक रघु शर्मा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया । विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य सागर शर्मा, राजस्थान फार्मेसी कॉन्सलिंग के सदस्य राजेन्द्र भट्ट व शहर कांग्रेस अध्यक्ष हेमन्त जैन, उपसभापति संपत देवी झारोटिया, भामाशाह सेवानिवृत्त पुलिस उप अधीक्षक भंवर लाल, भामाशाह रामरतन पटेल, वरिष्ठ कांग्रेस नेता छोटू लाल कुमावत, सहवारण पार्षद रतन पंवार, सरवाड़ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष श्याम लाल बैरवा, हॉकी के जादूगर मेजर ध्यान चंद के सुपौत्र वैभव प्रताप सिंह, प्रपौत्र विशाल सिंह, तकनीकी सलाहकार दिग्विजय सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर परिषद के सभापति कमलेश कुमार साहू ने की। अतिथियों ने मां सरस्वती के माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया ।
जिला शिक्षा अधिकारी व सचिव गोविंद नारायण शर्मा ने प्रतियोगिता का परिचय देकर स्वागत उदबोधन दिया। आयोजक प्रधानाचार्य दशरथ सिंह शक्तावत ,सी बी ई ओ विष्णु शर्मा, प्रधानाचार्य राधे श्याम कुमावत, प्रधानाचार्य योगेश आचार्य, उपप्राचार्य कालू राम सामरिया, ऋतु पाराशर ने अतिथियों का माला, साफा व स्मृति चिन्ह से स्वागत किया ।राजकीय बालिका व बॉयज उच्च माध्यमिक विद्यालय की बालिकाओं ने सामूहिक नृत्य प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक रघु शर्मा ने उदभोदन देते हुए राजस्थान के बिभिन्न जिलों से आये खिलाड़ियों को हर सुविधा उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए तथा प्रतियोगिता के उद्घाटन की घोषणा की। मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजा रोहण किया गया तथा खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने की शपथ दिलाई गई । प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य सागर शर्मा ने उदभोदन देते हुए बताया कि शीघ्र खिलाड़ियों के लिए विशाल स्टेडियम तैयार किया जा रहा है ,जिसने केकडी के खिलाड़ी हर खेल, खेल सकेंगे व केकड़ी जिले का नाम रोशन करेंगे । व्याख्याता शारीरिक शिक्षक गुलाब चंद मेघवंशी, सत्यनारायण जाट, कमलेश अहीर, सत्यनारायण शर्मा, सुरेंद्र सिंह ने बताया कि उक्त प्रतियोगिताओं में 44 मैचों का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन उपप्राचार्य बिहारीदान चारण व शारीरिक शिक्षक अरविंद अग्रवाल ने किया।

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

महाराष्ट्र में प्रचंड जीत: मुंबई के बीजेपी दफ्तर में लगा ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का पोस्टर, चर्चाएं तेज

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में महायुति ने महाविकस अघाड़ी को...