यूनिवर्सिटी कॉलेज आफ होम्योपैथी, में ओरिएंटेशन वेबीनार का हुआ आयोजन
केकड़ी @ जागरूक जनता (विजेन्द्र पाराशर)। केंद्रीय होम्योपैथी अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली द्वारा होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेजों के साथ राष्ट्रीय सहयोग की पहल के तहत यूनिवर्सिटी कॉलेज आफ होम्योपैथी, में मंगलवार को ओरिएंटेशन वेबीनार का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में “अनुसंधान और चिकित्सा शिक्षा को जोड़ने” के विषय पर चर्चा की गई। कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार मीणा ने बताया कि केंद्रीय होम्योपैथी अनुसंधान परिषद और यूनिवर्सिटी कॉलेज आफ होम्योपैथी, केकड़ी के मध्य हुए समझौते (एम ओ यु) के तहत इस प्रकार के आयोजन होते रहेंगे तथा क्षेत्र में होम्योपैथी चिकित्सा अनुसंधान को बढ़ावा मिलेगा। जिससे स्थानीय जनता को भी स्वास्थ्य लाभ मिलता रहेगा। आयोजन में केंद्रीय होम्योपैथी अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली के महानिदेशक डॉ. सुभाष कौशिक ने कार्यक्रम में सभी का स्वागत किया। डॉ. सुनील रामटेक, अतिरिक्त महानिदेशक ने परिषद के कार्यों का विवरण दिया। डॉ. देवदत्ता नायक ने चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान को एक मंच पर लाने पर जोर दिया। डॉ. अनुप्रिया ने विभिन्न छात्रवृत्ति योजनाओं की जानकारी देते हुए छात्र-छात्राओं को इनका लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। इस आयोजन में महाविद्यालय के सभी शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक कर्मचारियों तथा छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।