राजस्थान आवासन मंडल सीधी भर्ती परीक्षा-2023 चौथे व अंतिम चरण की परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न

आखिरी दिन 72.10 प्रतिशत छात्र-छात्राओं ने दी परीक्षा चारों चरणों को मिलाकर कुल 66.97 प्रतिशत परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा आवासन आयुक्त ने शांतिपूर्ण परीक्षा के लिए पुलिस, प्रशासन, मंडल के अधिकारियों और मीडिया का जताया आभार

जयपुर। राजस्थान आवासन मंडल द्वारा ली गई सीधी भर्ती परीक्षा-2023 के चौथे और आखिरी दिन दोनों पारियों को मिलाकर कुल 72.10 फीसदी छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी। चौथे दिन के लिए 7 हजार 23 अभ्यर्थियों को कॉल लेटर जारी किए गए, जिसमें से 5 हज़ार 33 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। चारों चरणों में 59 हजार 996 परीक्षार्थियों में से 40 हजार 182 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी, जिनका प्रतिशत 66.97 रहा।

आवासन आयुक्त श्री कुमार पाल गौतम ने शांतिपूर्वक परीक्षा संपन्न करवाने में सहयोग के लिए पुलिस, प्रशासन, मंडल व संबंधित अधिकारियों और मीडिया का आभार जताया है।

परीक्षा के चौथे दिन पहली पारी के लिए प्रदेश के कुल 26 परीक्षा केंद्रों के लिए 4150 कॉल लेटर जारी किए गए थे, जिसमें से 2 हजार 888 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। दूसरी पारी के 19 परीक्षा केंद्रों के लिए 2 हजार 873 कॉल लेटर जारी किए गए थे, वहां 2 हजार 145 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी। सभी केंद्रों की लाइव टेलीकास्टिंग और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के चलते चौथे दिन सभी केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई।

गौरतलब है कि 258 विभिन्न पदों के लिए कुल 59 हजार 996 परीक्षार्थियों ने आवेदन किए थे। परीक्षा का परिणाम जल्द ही जारी किया जाएगा।

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

महाराष्ट्र में प्रचंड जीत: मुंबई के बीजेपी दफ्तर में लगा ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का पोस्टर, चर्चाएं तेज

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में महायुति ने महाविकस अघाड़ी को...