Harsha Bhogle : क्रिकेट की दुनिया में कमेंटेटर हर्षा ने अपने करियर के 40 साल पूरे किए हैं। उन्होंने 40 पूरे होने पर सोशल मीडिया के माध्यम से पहले मैच के लिए मिले पैसों की पे स्लिप भी शेयर की है। वह मैच भी भारत और पाकिस्तान के बीच ही खेला गया था।
नई दिल्ली.कॉमेंट्री के सुपरस्टार हर्षा भोगले को 40 साल पहले भारत-पाक के मैच के लिए मिले थे सिर्फ इतने पैसे, पे-स्लिप वायरल।
क्रिकेट की दुनिया में कमेंटेटर हर्षा भोगले बड़ा नाम है। सभी क्रिकेट फैंस उन्हें सुनना पसंद करते हैं। उन्होंने अपने क्रिकेट कॉमेंट्री करियर के 40 साल पूरे किए हैं। इस पड़ाव पर पहुंचने के बाद भी उनमें पहले जैसा जोश नजर आता है। उन्होंने 40 पूरे होने पर सोशल मीडिया के माध्यम से पहले मैच के लिए मिले पैसों की पे स्लिप भी शेयर की है। वह मैच भी भारत और पाकिस्तान के बीच ही खेला गया था। उस मैच के बाद हर्षा ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।
हर्षा भोगले ने कॉमेंट्री करियर के 40 साल पूरे करने पर बताया कि उन्होंने दूरदर्शन के साथ अपनी पहली जॉब शुरू की थी, जिसके बाद उनके जीवन को आकार मिला। भोगले ने 1983 के दूरदर्शन आमंत्रण की एक फोटो भी शेयर की है, जिसमें उनसे भारत बनाम पाकिस्तान के बीच एकदिवसीय मैच को कवर करने के लिए कहा गया था।
हर्षा भोगले ने एक्स पर किया खुलासा
एक्स पर हर्षा ने लिखा कि आज से 40 साल पूर्व पहला वनडे आज भी याद है। वह मौके के लिए बेतहाशा प्रयास कर रहे थे। डीडी-हैदराबाद के एक प्रोड्यूसर ने उन्हेें ब्रेक दिया। मैच से पिछली शाम को वह एक साधारण टी-शर्ट में रोलर पर बैठे थे और पर्दा हटाने का काम कर रहा थे। इसके अगले दिन दो कमेंट्री सेशन मिले। इसके बाद उन्हें अगले 14 महीनों में दो वनडे और एक टेस्ट के लिए कमेंट्री करने का अवसर मिला।
पोस्ट पर रिएक्शन की भरमार
बता दें कि हर्षा ने इस पोस्ट को 10 सितंबर को शेयर किया था। फैंस लगातार इसे लाइक और शेयर करने के साथ रिएक्शन दे रहे हैं। उनकी पे-स्लिप के मुताबिक, उन्हें दूरदर्शन ने भारत बनाम पाकिस्तान के वनडे मैच को कवर करने के लिए महज 350 रुपये बतौर फीस दिए थे। ये वनडे मैच भारत और पाकिस्तान के बीच 10 सितंबर 1983 को खेला गया था।