राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार के लिए मण्डा विद्यालय के शिक्षक वैष्णव का चयन

पिता के बाद अब पुत्र को भी मिलेगा प्रदेश का सर्वोच्च शिक्षक सम्मान

21 वर्ष पूर्व 2002 में पिता को भी मिल चुका है यह सम्मान

इक्कीस हजार रुपये की राशि के साथ ही राजस्थान आवासन मण्डल द्वारा मिलेगा फ्लैट एवं रोड़वेज बसों में आजीवन निःशुल्क यात्रा का लाभ

केकड़ी @ जागरूक जनता (विजेन्द्र पाराशर)। निकटवर्ती गांव मण्डा के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत शिक्षक दिनेश कुमार वैष्णव को आगामी पांच सितम्बर को शिक्षक दिवस के अवसर पर राज्यपाल कलराज मिश्र, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, शिक्षा केबिनेट मंत्री डॉ.बुलाकी दास कल्ला, शिक्षा राज्य मंत्री जाहिदा खान, स्कूल शिक्षा विभाग के शासन सचिव नवीन जैन एवं माध्यमिक शिक्षा निदेशक कानाराम द्वारा राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। शिक्षक वैष्णव ने वरीयता निर्धारण हेतु लागू सौ अंकों की सूक्ष्म अंक योजना में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर कक्षा एक से पांच वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

सम्मान के साथ कई तरह के आर्थिक लाभ भी…
प्रदेश के शिक्षा विभाग द्वारा जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में शिक्षक वैष्णव को पुरस्कार स्वरूप प्रशस्ति पत्र, ताम्र पत्र एवं इक्कीस हजार रुपये की राशि प्रदान की जाएगी। इसके साथ ही राजस्थान आवासन मण्डल द्वारा फ्लैट, रोडवेज बसों में आजीवन निःशुल्क यात्रा एवं सेवाकाल में इच्छित स्थान पर स्थानान्तरण सहित सरकार के द्वारा अन्य कई सुविधाएं भी प्रदान की जाएगी। मालूम हो कि शिक्षक दिनेश कुमार वैष्णव के पिता सेवानिवृत्त वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक बिरदीचन्द वैष्णव को भी वर्ष 2002 में राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार मिल चुका है।

इन कामों से बनाई पहचान
शिक्षक वैष्णव को यह सम्मान विद्यालय के प्रति समर्पण, शिक्षा में आईसीटी का प्रयोग करने, उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम, जनसहयोग, शिक्षा में नवाचार एवं राष्ट्रीय कार्यक्रमों में उल्लेखनीय योगदान के लिए दिया जाएगा। जून 2018 में चित्तौड़गढ़ से स्थानान्तरित होकर यहां आए शिक्षक वैष्णव ने विद्यालय के जीर्ण-शीर्ण भवन को रंगरोगन करवाकर आकर्षक स्वरूप प्रदान किया। विभिन्न भामाशाहों को प्रेरित कर विद्यालय में भौतिक सुविधाओं को जुटाना उनका विशिष्ट गुण रहा है। उन्होंने विभिन्न भामाशाहों के सहयोग से विद्यालय में भारत दर्शन गलियारा, शिशुवाटिका, अन्त्योदय टॉय बैंक, स्मार्ट क्लास एवं बरामदा पुस्तकालय आदि नवाचारों के साथ ही विद्यार्थियों के लिए प्रत्येक कक्षा में आकर्षक रंगरोगन, चित्रकारी, फर्नीचर, ग्रीन मेटिंग, व्हाइट मार्कर बोर्ड एवं पंखों आदि की व्यवस्था की, साथ ही विद्यालय के शैक्षिक उन्नयन के लिए लैपटॉप, प्रिंटर, टेलीविजन, स्टाफ लॉकर, ऑटोमेटिक इलेक्ट्रिक स्कूल बेल, वायरलेस साउंड सिस्टम, डिजिटल घड़ी, साहित्यिक पुस्तकें, लोहे के बक्शे, ट्यूबवेल, पौधारोपण एवं सड़क निर्माण आदि कार्य करवाते हुए इस विद्यालय को भौतिक सुख-सुविधाओं से परिपूर्ण कर दिया। वैष्णव के द्वारा विद्यालय में बनाए गए भारत दर्शन गलियारे से प्रभावित होकर जिला परिवहन कार्यालय केकड़ी में भी ‘सड़क सुरक्षा गलियारा’ बनाया गया है।

भामाशाहों को प्रेरित कर प्रदेश के सैंकड़ो राजकीय विद्यालयों में खिलौना बैंक स्थापित करने में वैष्णव की महत्ती भूमिका रही है। करीब 10 राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय सेमिनार में वे सक्रिय भागीदारी निभा चुके है। उन्होंने विद्यालय में नामांकन वृद्धि के साथ ही बालिका शिक्षा के लिए भी विशेष प्रयास किए। विद्यालय के जरूरतमन्द विद्यार्थियों को मुख्यधारा में लाने के लिए भी वे सदैव प्रयासरत रहते है।

आर्थिक मदद जुटाने के लिए सर्वप्रथम खुद बने भामाशाह
शिक्षक वैष्णव ने अपनी बेटी यशस्वी के प्रथम जन्मदिन पर पार्टी आदि पर फिजूलखर्ची करने की बजाय विद्यालय के एक कक्ष को ‘शिशुवाटिका’ के रूप में विकसित करवाया ताकि कक्षा-कक्ष रुचिकर, ज्ञानवर्धक एवं आकर्षक बन सकें, प्राथमिक शिक्षा में विद्यार्थियों का नामांकन व ठहराव बढ़े और उन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध हो सकें। उनके द्वारा प्रतिवर्ष जरूरतमन्द विद्यार्थियों को गणवेश, घर पर पहनने के लिए ड्रेस, स्वेटर, जर्सी, टोपे, कम्बल, जूते-मोजे, चप्पल, टाई-बेल्ट, टिफिन, पानी की बोतल, टूथब्रश, टूथपेस्ट एवं स्टेशनरी सहित अन्य आवश्यक सामग्री का वितरण किया जाता है। वैष्णव ने विद्यालय के मेधावी विद्यार्थियों को प्रोत्साहन स्वरूप हवाईजहाज में यात्रा के साथ ही देश की राजधानी नई दिल्ली का भी भ्रमण करवाया।

पूर्व में भी कई बार हो चुके है सम्मानित
प्राथमिक शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने के लिए इससे पूर्व भी दिनेश राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर कई पुरस्कार पा चुके हैं। विद्यालय एवं विद्यार्थी हित में किए गए इन सभी कार्यों के लिए वैष्णव को पूर्व में नवोदय क्रान्ति नेशनल अवार्ड, राजस्थान गौरव अवार्ड, स्मार्ट गुरु अवार्ड, कोरोना कर्मवीर अवार्ड, आदर्श शिक्षा रत्न अवार्ड, उन्ना गौरव अवार्ड, शिक्षक नवरत्न एवं रामकन्या देवी स्मृति सम्मान से नवाजा जा चुका है।

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

महाराष्ट्र में प्रचंड जीत: मुंबई के बीजेपी दफ्तर में लगा ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का पोस्टर, चर्चाएं तेज

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में महायुति ने महाविकस अघाड़ी को...