वन है मानव के लिए एक वरदान, मत करो इनका अपमान

केकड़ी @ जागरूक जनता (विजेन्द्र पाराशर)। अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) अजमेर के निर्देशानुसार मंगलवार को अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति एवं अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश संख्या-02, केकड़ी कुन्तल जैन द्वारा न्यायालय परिसर में वृक्षारोपण किया जाकर हरित न्याय अभियान का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति एवं अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश संख्या-02, केकड़ी कुन्तल जैन, अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश संख्या – 01 केकड़ी अम्बिका सोनी, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संख्या – 01 केकड़ी रमेश कुमार करोल, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संख्या – 02 केकड़ी हिरल मीणा, न्यायिक मजिस्ट्रेट मर्यादा शर्मा, बार संघ अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह राठौड़, अपर लोक अभियोजक संख्या – 01 भंवर सिंह राठौड़, अपर लोक अभियोजक संख्या-02 परवेज नकवी, अधिवक्तागण हेमन्त जैन, घनश्याम वैष्णव, हनुमान प्रसाद शर्मा, रवि शर्मा, मुकेश शर्मा, सीताराम कुमावत व केकड़ी स्थित न्यायालयों के कर्मचारीगण उपस्थित रहे। इस अवसर पर अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति एवं अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश संख्या-02. केकड़ी कुन्तल जैन द्वारा बताया गया कि राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा सम्पूर्ण राजस्थान में 18 अगस्त से 17 नवम्बर, 2023 तक कुल 03 माह तक सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित जा रहे हैं तथा अगले तीन वर्षों तक उनकी सार-संभाल सुनिश्चित की जायेगी। मनुष्य और प्रकृति का संबंध प्राचीन काल से ही बहुत घनिष्ठ रहा है। भोजन से लेकर आवास तक मानव अपनी सभी आवश्यकताए प्रकृति से पूरी करता था। प्रकृति में भी विशेष वृक्षों से मनुष्य को बहुत लाभ होता था। पेड़ों ने मनुष्य को खाने के लिए फलए ईंधन के लिए लकड़ी और शरीर ढकने के लिए पत्ते दिये। लेकिन उसके बाद मानवी आधुनिकता की दौड़ में आकार अंधाधुंध पेड़ों को काटने लगाए जिससे कुछ ही समय में कई जंगल नष्ट हो गए लेकिन अगर हम वृक्षारोपण को अपना ले तो पेड़ो को बचा सकते है। अब तक मनुष्य ने विकास के नाम पर वनों को बहुत नुकसान पहुंचाया है। लेकिन अब स्थिति को बदलने की जरूरत है। इसके लिए सबसे पहले हमें आगे आकर पर्यावरण को स्वस्थ साफ सुथरा और हरा भरा बनाने का प्रयास करना होगा तभी लोग हमारा साथ देंगे और धरती पर शांति से रह पाएंगे।

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

महाराष्ट्र में प्रचंड जीत: मुंबई के बीजेपी दफ्तर में लगा ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का पोस्टर, चर्चाएं तेज

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में महायुति ने महाविकस अघाड़ी को...

Maharashtra Election Results Live: महाराष्ट्र में BJP+ ने विपक्ष को किया चारों खाने चित, फडणवीस बन सकते हैं CM

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में महायुति ने महाविकास अघाड़ी को...