झुंझुनू @ जागरूक जनता। राजस्थान फुटवॉली संघ के तत्वाधान में झुंझुनू जिले के बगड़ ग्राम में स्थित स्पोर्ट्स जोन अकादमी में फुटवाली की ट्रायल रखी गई थी। जिसमे 15 जिलों के बालक और बालिकाओ ने भाग लिया। चयनित खिलाडियों की सूची इस प्रकार हैं
बालक वर्ग में मालम सिंह (चूरू) कैप्टन, धर्मेंद्र सिंह पवार ( राजसमंद) , नंदराम ( चित्तौड़गढ़) , अजय शेखावत, पंकज बिजरानिया( झुंझुनूं) , विवेक सिंह( जयपुर) , योगित शर्मा ( हनुमानगढ़)
बालिका वर्ज में – नाजिया बानो (कैप्टन) ,आशा कुमारी ,लीला अहीर , जुली कुमारी , दीपिका चौहान, पूजा , माया
यह चयनित खिलाड़ी ऊटी (तमिल नाडु ) 25- 27 अगस्त में होने वाले 9 वे सीनियर मेन्स & वूमेंस नेशनल टूर्नामेंट में राजस्थान का नाम रोशन करेगे। अक्टूबर मै दिल्ली में 6 वी एशियन फुटवोली प्रतियोगिता होगी जिसमें पूरे एशिया प्रशांत से 12 से 15 टीमें हिस्सा लेंगी।
इस प्रतियोगिता में झुंझुनूं के उम्मेद सिंह शेखावत राजस्थान टीम के हेड कोच होगे।
बालक वर्ग में जयपुर से शारीरिक शिक्षक ब्रजराज सिंह टीम कोच होगे ।
बालक वर्ग में झुंझुनूं से राजेश सैनी टीम मेनेजर होगे।
बालिका वर्ग में हनुमानगढ़ से संजय सहारण टीम कोच होगे।
बालिका वर्ग में पाली से किशन जी मेवाड़ा टीम मेनेजर होगे।