केकड़ी @ जागरूक जनता (विजेन्द्र पाराशर)। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अजमेर के तत्वावधान में तालुका विधिक सेवा समिति, केकड़ी द्वारा माननीय किशोर न्याय समिति, राजस्थान उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार सेंट्रल सेक्टर स्कीम ऑफ असिस्टेंस फॉर प्रिवेंशन ऑफ एलकोलिज्म एंड सब्सटेंस (ड्रग्स) एब्यूज एंड फॉर सोशल डिफेंस सर्विसेस तथा नवचेतना लाइफ स्किल्स एंड ड्रग्स एजुकेशन कैम्पेन का शुभारम्भ आज शनिवार को नगर परिषद केकड़ी के सभागार में किया गया। कार्यक्रम में स्थानीय विद्यालयों के कक्षा 09 से 12 तक के करीब 150 विद्यार्थियों द्वारा भाग लिया गया। शिविर को मुख्य अतिथि माया पारीक, सहआचार्य, राजकीय स्नात्कोत्तर महाविद्यालय, केकड़ी ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी गोविन्दनारायण शर्मा, ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी संजय शर्मा, रामधन कुम्हार उप प्रधानाचार्य, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, केकड़ी, डॉ. राजेश मीणा द्वारा संबोधित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि माया पारीक द्वारा विद्यार्थियों को नशे प्रवृत्ति से दूर रहने, जीवन के लिए क्या सही है तथा क्या गलत है, सही चीजों का चुनाव करने तथा गलत चीजों से दूर रहने का आह्वाहन किया तथा पारीक द्वारा विद्यार्थियों को अपने बहुमूल्य जीवन को नशे बचाने तथा अपने आस-पड़ोस में जो भी नशे की गिरफ्त में हों, उनको नशे की लत छोड़ने के लिए प्रेरित करने का आह्वाहन किया। इस अवसर पर ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी गोविन्दनारायण शर्मा द्वारा विद्यार्थियों को एल्कोहल व ड्रग्स से नुकसान के संबंध में विस्तृत जानकारियां दीं। ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी संजय शर्मा द्वारा नवचेतना कैसे व जीवन कौशल बालकों के लिए क्यों आवश्यक हैं, इसके संबंध में जानकारियां दी। रामधन कुम्हार, उप प्रधानाचार्य विद्यार्थियों को नशे से दूर कैसे रहें, इस संबंध में जानकारियां दी। डॉ. राजेश मीणा द्वारा विद्यार्थी मादक द्रव्यों की रोकथाम में कैसे मदद कर सकते हैं। इस संबंध में जानकारियां दी गई। इस अवसर पर अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति एवं अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश संख्या-02, केकड़ी द्वारा अपना बहुमूल्य समय जीवन को बहतर बनाने में तथा नशे की प्रवृत्ति से दूर रहने तथा कोई व्यक्ति नशे की प्रवृत्ति से ग्रसित है तो राज्य सरकार द्वारा नशा मुक्ति के लिए चलाये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों का लाभ उठाने की सलाह दी। इस अवसर पर सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट, केकडी मर्यादा शर्मा ने विचार व्यक्त किये। शिविर में अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश संख्या-01 केकड़ी अम्बिका सोनी, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संख्या – 01 रमेश कुमार करोल, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संख्या – 02 हिरल मीणा द्वारा भाग लिया गया। कार्यक्रम को संचालन विष्णु शर्मा, अतिरिक्त ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी, केकड़ी द्वारा किया गया। रंजना पाठक, रिसोर्स पर्सन द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सक्रिय सहयोग प्रदान किया। अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति कुन्तल जैन द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।
तालुका विधिक सेवा समिति के तत्वाधान में नशे के विरुद्ध शिविर का हुआ आयोजन
Date: