विद्याधर नगर स्थित बियानी गर्ल्स कॉलेज में प्रथम वर्ष की छात्राओं के लिए 10 दिवसीय ओरिएंटेशन प्रोग्राम “ऊर्जा” के तीसरे दिन का आगाज नए अंदाज और नई उमंग के साथ किया गया। संस्था के निदेशक व प्रसिद्ध मोटिवेशनल गुरू डॉ. संजय बियानी ने स्टूडेंटस को हनुमान जी के प्रबंधन के बारे में बताते हुए कहा कि जो दूसरे के विचारों को धैर्य से सुनेगा, वह समय आने पर अपने विचारों को सुंदर तरीके से प्रस्तुत कर सकेगा।
जयपुर। विद्याधर नगर स्थित बियानी गर्ल्स कॉलेज में प्रथम वर्ष की छात्राओं के लिए 10 दिवसीय ओरिएंटेशन प्रोग्राम “ऊर्जा” के तीसरे दिन का आगाज नए अंदाज और नई उमंग के साथ किया गया। संस्था के निदेशक व प्रसिद्ध मोटिवेशनल गुरू डॉ. संजय बियानी ने स्टूडेंटस को हनुमान जी के प्रबंधन के बारे में बताते हुए कहा कि जो दूसरे के विचारों को धैर्य से सुनेगा, वह समय आने पर अपने विचारों को सुंदर तरीके से प्रस्तुत कर सकेगा। आज मनुष्य के चरित्र में एक और समस्या है कि कोई किसी को सुनना नहीं चाहता, सब अपनी ही बात रखना चाह रहे हैं। बिना सुने आप समझ कैसे सकेंगे, इसलिए अच्छे श्रोता जरूर बनिए। इससे आप रिलेशन भी बढ़िया बना सकते हैं और बड़ी आसानी से सफलता की सीढ़िया चढ़ सकते हैं।
कॉलेज के चैयरमैन डॉ.राजीव बियानी ने काम के प्रति प्रेम का अर्थ बताते हुए कहा कि आपको अपने काम के प्रति 100 प्रतिशत देने के साथ साथ काम को पूरे मन से और अपना समझ कर करना चाहिए। इस दौरान उन्होंने छात्राओं को एजुकेशन की महत्ता को समझाया और कहा कि एजुकेशन एक डोर है जो आपको अपनी मंजिल तक पहुंचाता है। यदि आप लाइफ में सक्सेसफुल होना चाहते है तो अपने प्रोफेशन और पैशन को एक करके काम करें। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कॉरपोरेट ट्रेनर डॉ.आरती चौपड़ा ने स्टूडेंटस को स्ट्रेस मैनेजमेंट के कारणों के बारे में बताते हुए कहा कि यदि आपको रिलेक्स रहना है तो आप फॉरगिव व फॉरगेट करना सीखे। और किसी से अपनी तुलना न करें,क्योंकि सब अपने आप में बेहतर होते है। कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों को माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस का प्रशिक्षण दिया गया।
कल ऊर्जा के चौथे दिन नए उत्साह के साथ रिसर्च एंड डेवलपमेंट के डायरेक्टर डॉ मनीष बियानी, सम्यक के मेंटर व जीएसटी विभाग के डिप्टी कमिश्नर कौशल भारद्वाज और बिजनेस ट्रांसफॉर्मेशन कोच राहुल कुमार द्वारा विभिन्न विषयों जैसे कैरियर एवेन्यू इन रिसर्च, प्रिपरेशन ऑफ सिविल सर्विसेज अलोंग विथ ग्रेजुएशन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस विषयों पर स्टूडेंटस का सेशन लिया जाएगा। साथ ही सभी विभागों के एचओडी अपने विभाग का परिचय देंगे।
I’m really inspired along with your writing talents as well as with the layout in your blog. Is this a paid subject or did you modify it yourself? Either way keep up the excellent high quality writing, it’s rare to peer a great weblog like this one nowadays!