- प्रदूषण मुक्त पर्यावरण की ओर बढ़ता राजस्थान
- राज्य में 43 सीएएक्यूएमएस के जरिये वायु प्रदूषण पर रखी जा रही है सतत निगरानी
- शीघ ही राज्य के घोषित नए ज़िलों में भी सीएएक्यूएमएस किये जायेंगे स्थापित
जयपुर। राज्य सरकार प्रदूषण मुक्त राजस्थान एवं स्वच्छ पर्यावरण की संकल्पना को साकार करने की दिशा में लगातार प्रयासरत है. इन्ही प्रयासों के चलते राज्य में शीघ्र ही घोषित नए ज़िलों में सीएएक्यूएमएस (Continuous Ambient Air Quality Monitoring Station) स्थापित किये जाने की योजना पर कार्य किया जा रहा है ताकि सम्पूर्ण राज्य में वायु प्रदूषण के विभिन्न कारकों के स्तर पर सतत निगरानी के साथ जोखिम प्रबंधन किया जा सके। एनसीआर क्षेत्र में शामिल भरतपुर ज़िले में मास्टर आदित्येन्द्र सीनियर सेकंडरी स्कूल में स्थापित सीएएक्यूएमएस (Continuous Ambient Air Quality Monitoring Station) के जरिए क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण मंडल द्वारा वायु प्रदूषण पर सतत नागरानी रखी जा रही है. सीएएक्यूएम के जरिये पीएम 10, पीएम 2.5, एसओएक्स, एनओएक्स, एनओ, एनओ2,सीओ, तापमान जैसे वायु प्रदूषकों संबंधी डेटा का विश्लेषण करता है। जिससे वायु प्रदूषण से होने वाले जोखिम का समय रहते प्रबंधन किया जा सकता है।
भरतपुर क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण मंडल के क्षेत्रीय अधिकारी श्री उमेश कुमार ने सीएएक्यूएमएस स्टेशन का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने वायु प्रदूषकों के सभी घटकों एवं स्टेशन की कार्यप्रणाली की विस्तार से जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि सीएएक्यूएमएस वास्तविक समय के आधार पर हमारे आसपास के वातावरण में बाहरी हवा की गुणवत्ता की निगरानी और विश्लेषण करने में मदद कर रहा है, जिसके परिणामस्वरूप जोखिम प्रबंधन निर्णयों में में भी मदद हो सकेगी। क्षेत्रीय अधिकारी ने कहा की क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण मंडल भरतपुर में प्रदूषण नियंत्रण के लिए सामयिक निरीक्षण के साथ हर संभव प्रयास किये जायेंगे। जिसके लिए अन्य विभागों एवं आम जन से अपेक्षित सहयोग लिया जायेगा। इस दौरान क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण मंडल के वैज्ञानिक अधिकारी श्री डीपीसी मीणा एवं राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल की सहायक जनसम्पर्क अधिकारी डॉ. अमृता कटारा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
उल्लेखनीय है कि वर्तमान में राज्य 43 सीएएक्यूएमएस स्टेशन के जरिये वायु प्रदूषण पर सतत निगरानी रखी जा रही है, साथ ही हाल ही घोषित नए ज़िलों में सीएएक्यूएमएस (Continuous Ambient Air Quality Monitoring Station) स्थापित किये जायेंगे। जिससे राज्य में वायू प्रदूषण के जरिए होने वाले जोखिमों का समय पर प्रबंधन किया जा सकेगा। साथ ही प्रदूषण मुक्त राजस्थान की संकल्पना को साकार करने की दिशा में यह एक बेहतरीन कदम होगा।