दिव्यांग सहायता शिविर का हुआ समापन, 130 दिव्यांगो को मिली सहायता


दिव्यांग जनो की सेवा नारायण सेवा के समान – गोविद प्रसाद सोढ़ाणी

केकड़ी @ जागरूक जनता (विजेंद्र पाराशर)। शहर के अजमेर रोड़ स्थित जगदम्बा राजपूत छात्रावास में भारत विकास परिषद शाखा केकड़ी द्वारा श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति कोटा व स्व राधेश्याम काबरा की पुण्य स्मृति में अजय इंडिया लिमिटेड (श्री रामेश्वर काबरा सरगांव, भीलवाड़ा) द्वारा दिव्यांग सहायतार्थ शिविर लगाया गया जिसका रविवार को समापन समारोह सम्पन्न हुआ । परिषद के अध्यक्ष महेश मंत्री ने बताया कि शिविर समापन के दौरान मुख्य वक्ता राम स्नेह संप्रदाय के संत कीमत रामजी महाराज , मुख्य अतिथि परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष गोविंद प्रसाद सोढ़ानी, विशिष्ठ अतिथि प्रांतीय संरक्षक रामेश्वर काबरा , व अथिति के रूप प्रांतीय वित्त सचिव शिवम प्रहलादका , प्रांतीय संयोजक निशक्तजन वनवासी सहायता के संजय बंब ,सावर शाखा अध्यक्ष हेमेंद्र सिंह शक्तावत , डॉक्टर देवकीनंदन शर्मा मंचासीन रहे। शिविर समापन समारोह का कार्यक्रम भारत माता व युग पुरुष स्वामी विवेकानंद के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर राष्ट्र गीत वंदे मातरम् के साथ प्रारंभ हुआ । परिषद के सदस्य व दिव्यांग सहायता शिविर के प्रभारी रामगोपाल सैनी ने बताया कि दो दिवसीय दिव्यांग सहायता शिविर में कुल 130 दिव्यांग जनो का रजिस्ट्रेशन किया गया, भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति के मुख्य प्रबंधक डॉक्टर देवकीनंदन शर्मा ने बताया शिविर में कुल 130 दिव्यांग जनो का पंजीयन हुआ था जिसमे
32 जनो कृत्रिम पैर लगाएं, 1 कृत्रिम हाथ लगाया गया, 26 दिव्यांग भाईयो को केलिपर शूज और 34 को बैसाखीया दी गई। मुख्य वक्ता के रूप में मंचासीन कीमतराम महाराज ने बताया कि जिस तरह दिव्यांगों की यहां सेवा की गई है वह साक्षात भगवान नारायण की सेवा के समान है और इससे बड़ा पुण्य का कार्य धरती पर नहीं है जिन दिव्यांग भाइयों को यहां कृति अंग लगने के बाद प्रसन्न मुद्रा में देखा जा रहा है। स्वामी जी ने यह भी कहा कि यदि धन कमाया वादन पुण्य कार्य में लगाया गया तो पूरे परिवार का कल्याण होगा और कमाए हुए धन को निम्न श्रेणी के काम में लगाए तो परिवार का कल्याण नही हो सकता । कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि प्रांतीय अध्यक्ष गोविंद प्रसाद सोढ़ानी ने इस दिव्यांग जन कल्याणकारी मानव सेवा से अभिभूत होकर स्थानीय शाखा की प्रशंसा की गई साथ भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति से आए सभी डॉक्टर टीम को धन्यवाद और कहा की दिव्यांग साथी सड़क पर घुटने टेक के आते है और यहा से कृत्रिम अंग लगा कर खड़े होकर जाते है । समापन समारोह के दौरान मानव सेवा धर्मार्थ ट्रस्ट के रामनारायण माहेश्वरी, परिषद के संरक्षक रामनरेश विजय,अनिल मित्तल, अर्जुन मराठा, महावीर प्रसाद पारीक ,निहालचंद , वरिष्ठ सदस्य अशोक शर्मा, परिषद सदस्य अनिल राठी ,कमल बोरा ( विजय वर्गीय) नंदकिशोर तिवाड़ी , वासु कोरानी, हीरा लाल सामरिया , यशवंत बैली,महिला मंडल से आभा बेली , राधा माहेश्वरी सहित कई कार्यकर्ता मोजूद रहे।

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related