केकड़ी @ जागरूक जनता (विजेंद्र पाराशर)। यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ़ होम्योपैथी, केकड़ी द्वारा “विश्व हेपिटाइटिस दिवस” 28 जुलाई के उपलक्ष में न्यायालय परिसर में नि:शुल्क चिकित्सा एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ भूपेंद्र सिंह राठौड़ अध्यक्ष, बार एसोसिएशन केकड़ी एवं कार्यकारी प्राचार्य डॉ राजेश कुमार मीणा, डॉ अंशुल, कैंप प्रभारी के द्वारा किया गया। इस शिविर में सह आचार्य डॉ दान सिंह मीणा, सहायक आचार्य डॉ अर्चना दुबे, डॉ कंचन अटोलिया, डॉ डेज़ी भारद्वाज डॉ ईतिका खत्री द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण एवं परामर्श की सेवाएं प्रदान की गई। संपूर्ण कार्यक्रम को सुचारू रूप से संचालन करने में यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ़ होम्योपैथी, केकड़ी के कर्मचारी नरेंद्र नामा, कंप्यूटर ऑपरेटर, शंकर बेरवा एवं नोरत बेरवा प्रयोगशाला सहायक ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई तथा शिविर में दवा वितरण रोगी व्यवस्था पत्र में रजिस्ट्रेशन आदि का कार्य बीएचएमएस प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के छात्र छात्राओं द्वारा किया गया। इस निशुल्क चिकित्सा एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में सैकड़ों की संख्या में न्यायालय में कार्यरत अधिवक्ताओ, अन्य कर्मचारियों ने एवं आम जनों ने लाभ उठाया।