सूरजगढ़/झुंझुनूं @जागरूक जनता: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर गांधी कृषि फार्म सूरजगढ मे आदर्श समाज सिमिति के तत्वाधान मे महिलाओ को विशिष्ट सेवा के लिए सम्मानित किया गया ।समारोह मे विशिष्ट अतिथि डाक्टर मेघा प्रवीण खोबरागडे , एडिशनल डायरेक्टर स्वास्थ्य एंव कल्याण विभाग भारत सरकार व मुख्य अतिथि नेशनल एंटी क्राइम काउंसिल आफ इंडिया के जिलाध्यक्ष व आसरा फाऊडेशन नशा मुक्ति केन्द्र के संस्थापक अध्यक्ष यशवंत बैध व एडवोकेट हजारी लाल सूनिया थे ।
कार्यक्रम मे विभिन्न क्षेत्रो मे उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओ को आदर्श समाज सिमिती इंडिया द्वारा गांधी पुरूस्कार से सम्मानित किया गया । कार्यक्रम मे बोलते हुए डाक्टर मेघा प्रवीण ने महिला सशक्तिकरण पर बल देते हुए कहा कि आज महिलाए हर क्षेत्र मे अपनी प्रतिभा का परचम लहरा कर राष्ट्र निर्माण मे अपनी अहम भूमिका अदा कर रही है ।
अपने उद्बोधन मे यंशवत बैध ने समाज मे महिलाओ पर हो रहे अत्याचार को लेकर चिता व्यक्त की व समाज मे फैली कुरितियो को युवाओ मे उच्च संस्कार देकर ही मिटाया जा सकता है । हमारे समाज मे युवाओ को नशे की लत को लेकर उन्होने कहा कि आसरा फाऊडेशन नशा मुक्ति केन्द्र ने इसको लैकर गंभीर प्रयास किए है व युवाओ को समाज की मुख्य धारा मे जोङने का काम किया है । नारी सशक्तिकरण को लेकर महिला शिक्षा पर जोर देने पर बल दिया व एक शिक्षित महिला दो परिवारो मे उजाला फैला सकती है ।
यंशवत बैध को महिला उत्थान खासकर नशा मुक्ति मे उनके योगदान व करोना वैश्विक बीमारी काल मे विशेष योगदान के लिए सम्मानित भी किया गया । अन्त मे आदर्श समाज सिमिती के अध्यक्ष धर्मपाल गांधी ने सभी का आभार व्यक्त किया ।