श्री राम सेना के चीफ का बीजेपी नेताओं पर हमला, कहा- PM मोदी के नाम पर मांगे वोट तो चप्पलों से पीटो

नई दिल्ली। श्री राम सेना के चीफ प्रमोद मुतालिक ने कहा है कि बीजेपी नेता आपके दरवाजे पर आएंगे और कहेंगे कि आप सभी से निवेदन है कि कृपया अपना वोट पीएम मोदी को दें। अगर वो पीएम का नाम लेते हैं तो उन्हें चप्पलों से मारो।

कर्नाटक में श्री राम सेना के चीफ प्रमोद मुतालिक ने भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को लेकर विववादित बयान दिया है। हिंदू सेना प्रमुख प्रमोद ने कहा कि यदि बीजेपी नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर वोट मांगने आए तो उसकी चप्पलों से पीटाई करें। कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले प्रमोद मुतालिक ने बीजेपी नेताओं के खिलाफ बयान देकर नए विवाद को जन्म दे दिया है। बता दें कि मुतालिक ने 23 जनवरी को ऐलान कर दिया था कि वो करकला से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में विधानसभा चुनाव लड़ने जा रहे है।

‘बीजेपी नेताओं को चप्पलों से मारो’

कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ ज़िले में कारवार में प्रमोद ने कहा कि अगर वो डोर-टू-डोर प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लेते हैं तो बीजेपी के नेताओं को चप्पलों से पीटें। उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेता नालायक हैं। ये बेकार लोग पीएम मोदी का नाम लेते हैं, लेकिन वह अपने कार्यकर्ताओं की समस्याओं को नहीं समझेंगे।

हिंदू सेना प्रमुख का बीजेपी नेताओं को चैलेंज

श्री राम सेना के चीफ प्रमोद ने कहा कि इस बार बिना मोदी का नाम लिए वोट मांगे। चुनाव प्रचार के दौरान पैम्फलेट और बैनर पर प्रधानमंत्री की फोटो का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए। जनता को बताना होगा कि आपने विकास किया है, आपने गायों को बचाया है। आपने हिंदुत्व के लिए काम किया है। खोखले दावे नहीं अपनी छाती ठोककर वोट मांगने की कोशिश कीजिए और अपना काम बताए।

बीजेपी नेताओं ने पेश की आर्थिक मदद

हिंदू सेना प्रमुख ने 23 जनवरी को ऐलान कर दिया था कि वे करकला से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने दावा किया था कि उन्हें कुछ बीजेपी नेताओं का समर्थन हासिल है, जिन्होंने चुनाव लड़ने के लिए आर्थिक मदद की पेशकश की थी। प्रमोद ने चुनाव लड़ने के अपने फैसले से पीछे हटने से भी इनकार किया।

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

विधान सभा अध्‍यक्ष श्री देवनानी और मुख्‍यमंत्री श्री शर्मा की मुलाकात

श्री देवनानी ने मुख्‍यमंत्री को भारत विभाजन का दंश...

प्रदेश में डीएपी, एसएसपी व एनपीके बुवाई के लिए पर्याप्तः कृषि विभाग

राज्य सरकार डीएपी आपूर्ति बढाने के लिए निरन्तर प्रयासरत जयपुर।...

आईएचआईटीसी में ज्यादा से ज्यादा कृषकों को दिया जाये प्रशिक्षण: श्री राजन विशाल

जयपुर। शासन सचिव कृषि एवं उद्यानिकी श्री राजन विशाल...

यूईएम जयपुर ने “अंतर्राष्ट्रीय उद्योग संस्थान मीट (आईआईआईएम) – सिनर्जी समिट 2024” की मेजबानी की

यूनिवर्सिटी ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट (यूईएम), जयपुर ने संयुक्त...