नई दिल्ली। शिवसेना के दोनों धड़ों में से कोई भी उपचुनाव में चुनाव चिन्ह तीर कमान का उपयोग नहीं कर सकेगा। चुनाव आयोग ने शनिवार को पार्टी के इस सिम्बल को फ्रीज कर दिया। यह आदेश मुंबई की अंधेरी ईस्ट विधानसभा सीट के लिए होने वाले उपचुनाव के लिए है। आयोग ने अपने अंतरिम आदेश में कहा कि दोनों गुटों को दूसरा चुनाव चिन्ह चुनने का विकल्प दिया जाएगा। उन्हें 10 अक्टूबर तक उनमें से एक चिन्ह चुनकर आयोग को बताना होगा। सिम्बल का मामला अभी सुप्रीम कोर्ट में लंबित है।