400 से अधिक आवंटियों की खुशियों के साथ युआईटी करने जा रहा खिलवाड़!झूठे आंकड़ों से मीडिया में हुए हाईलाइट,1064 नहीं केवल 600 को ही मिलेगा आशियाना,पढ़े खबर
–नारायण उपाध्याय
बीकानेर@जागरूक जनता। गणेश चतुर्थी के खास मौके पर युआईटी 400 से अधिक आवंटियों की खुशियों के साथ खिलवाड़ करने जा रहा है! दिशा भृमित करने वाले आंकड़े बता कर अपने विभाग के मंत्री के आगे अपनी गाथा गुणगान करने की युआईटी की पूरी तैयारी हो चुकी है। युआईटी के इस कदम से सैकड़ो आवंटियों में घोर निराशा है।
आज बुधवार दोपहर 3 बजे मल्टीस्टोरी बिल्डिंग परिसर में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जन आवास योजना के तहत नगर विकास न्यास द्वारा निर्मित 1 हजार 64 मल्टीस्टोरी आवासों में सभी आवंटियों को कब्जे दिए जाने की बात बढ़चढ़कर की जा रही है, बकायदा इसके लिए मीडिया को प्रेस नोट भी जारी किया गया है। इस कार्यक्रम में वीसी के जरिए नगरीय निकाय एवं स्वायत्त शासन विभाग मंत्री शांति धारीवाल भी कार्यक्रम से जुड़े रहेंगे। शिक्षा मंत्री डॉ बी डी कल्ला आवंटियों को सौंपेंगे।
लेकिन सत्यता ये है कि केवल 600 के करीब आवासों का ही भौतिक कब्जा आवंटियों को सोंपा जाएगा। जबकि इसके उलट प्रशासन द्वारा दावा किया जा रहा है कि सभी 1064 आवंटियों को भौतिक कब्जा दिया जाएगा,ओर सभी को मैसेज द्वारा सूचना भिजवा दी गई है, पर वास्तव में ऐसा नही है । इस कार्यक्रम में केवल 600 के करीब ही आवंटियों को कब्जा सौंपने की तैयारी है। यूआईटी प्रशासन बड़े स्तर पर झूठी वाहवाही लूटने व अखबार-बाजी के चक्कर में सभी आवंटियों को दिशा भृमित कर रहा है। यूआईटी सचिव यशपाल आहूजा द्वारा जारी प्रेस नोट में कहा गया है कि सभी आवंटियों को कॉल और एसएमएस के माध्यम से सूचित किया गया है कि उन्हें अपने फ्लैट के आवंटन की स्लिप और आधार कार्ड की प्रति लानी होगी।
इस योजना के तहत बने है फ्लैट
मुख्यमंत्री जन आवास योजना के तहत नापासर रोड स्थित स्वर्ण जयंती नगर विस्तार योजना में ईडब्ल्यूएस वर्ग के 512 तथा एल आई जी के 552 सहित कुल 1064 फ्लैट्स आमजन को सौंपने के लिए तैयार किए जा चुके हैं। इन आवासों को कम आय वर्ग वाले परिवारों को सस्ती दरों पर आवंटन किया गया है। साथ ही इस राशि में सब्सिडी के रूप में छूट देकर भी को लाभान्वित किया गया है। नगर विकास न्यास अध्यक्ष ने बताया कि मुख्यमंत्री आवास योजना के माध्यम से ऐसे गरीब परिवारों को सभी मूलभूत सुविधाओं के साथ नगर विकास न्यास व अन्य संस्थाओं के माध्यम से छत उपलब्ध करवाई जा रही है।
इनकी खुशियों पर लगा ग्रहण!
जिन आवंटियों को आज होने वाले इस कार्यक्रम से दूर रखा गया है उनमें से कइयों के नाममात्र का पैसा बकाया है। एक आवंटी ने बताया उसका ईडब्ल्यूएस वर्ग के तहत फ्लैट आवंटन हुआ है इस फ्लैट के बाबत उसने 5 लाख 66 हजार रुपए जमा करवाये हुए तीन साल हो गए है। और मूल कीमत में मात्र चंद हजार ही बकाया है और उसे इस कार्यक्रम से सम्बंधित यूआईटी से कोई मेसेज प्राप्त नही हुआ कि आप अपने बकाया जमा करवाएं नही तो 31 अगस्त को होने वाले कार्यक्रम में आपको भौतिक कब्जा नही मिलेगा। दूसरी और युआईटी प्रशासन कह रहा है कि सभी आवंटियों को बुधवार को भौतिक कब्जा देंगे । ऐसे में लगता है कि युआईटी केवल कागजों में बढ़ा चढ़कर आंकड़े दिखाने का प्रयास कर रहा है।