आज से होंगे 4 बड़े बदलाव:PM किसान योजना में KYC न होने पर नहीं मिलेगा पैसा, यमुना एक्सप्रेस वे का सफर होगा महंगा


नई दिल्ली। सितंबर महीना शुरू हो गया है। नया महीना अपने साथ कई बदलाव लेकर आया है। इनका सीधा असर आपकी पॉकेट और जिंदगी पर पड़ेगा। अगर आपका अकाउंट पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में हैं तो KYC न होने पर आपको अकाउंट चलाने में दिक्कत आ सकती है। इसके अलावा यमुना एक्सप्रेस वे पर यात्रा करने पर आपको ज्यादा टोल देना होगा। हम आपको ऐसे 4 बदलावों के बारे में बता रहे हैं जिनका असर आप पर पड़ेगा।

पंजाब नेशनल बैंक में खाताधारकों को KYC जरूरी
पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहकों के लिए KYC कराना अनिवार्य कर दिया गया है। बैंक ने कहा था कि सभी ग्राहक 31 अगस्त से पहले अपनी KYC करा लें। इसके लिए बैंक ब्रांच से संपर्क कर सकते हैं। अगर 31 अगस्त तक आप अपने अकाउंट को अपडेट नहीं करते हैं तो आप अपने खाते से पैसों का लेन-देन नहीं कर पाएंगे।

यमुना एक्सप्रेस वे का सफर होगा महंगा
दिल्ली आने जाने के लिए जो लोग यमुना एक्सप्रेस वे का इस्तेमाल करते हैं उन्हें अब पहले के मुकाबले ज्यादा टोल टैक्स देना होगा। नई दरों के मुताबिक, कार, जीप, वैन और हल्के मोटर वाहनों के लिए टोल की दर को 2.50 रुपए प्रति किलोमीटर से बढ़ाकर 2.65 रुपए प्रति किमी कर दिया है। इसके अलावा हल्के कमर्शियल वाहन, हल्के माल वाहन और मिनी बसों के लिए टोल टैक्स 4.15 रुपए प्रति किमी और बस या ट्रक के लिए टोल टैक्स 8.45 रुपए प्रति किमी कर दिया है।

PM किसान योजना में KYC न होने पर नहीं मिलेगा पैसा
अगर आप PM किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी हैं तो आपको 31 अगस्त से पहले E-KYC करा लेना जरूरी है। ऐसा न करने पर अगली किस्त फंस सकती हैं। सरकार ने इस योजना के लिए KYC को अनिवार्य कर दिया है। KYC की प्रोसेस जानने के लिए यहां क्लिक करें

गैस सिलेंडर हो सकता है महंगा
हर महीने की 1 तारीख को LPG गैस सिलेंडर की कीमतों की समीक्षा की जाती है। ऐसे में नेचुरल गैस की बढ़ती कीमतों के कारण इस बार घरेलू और कॉमर्श‍ियल दोनों तरह के गैस स‍िलेंडर की कीमतों में इजाफा हो सकता है।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जयपुर-दिल्ली हाइवे पर आज रात से देना पड़ेगा ज्यादा टोल:कार से जाने वाले को 25 रुपए ज्यादा देने पड़ेंगे, 15 फीसदी तक बढ़ाई दरें

Wed Aug 31 , 2022
जयपुर। जयपुर-दिल्ली आना जाना अब महंगा हो जाएगा। यहां बाइपास पर भले ही टोल अवधि पूरी हो गई हो, लेकिन नेशनल हाइवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) इस पर टोल वसूली बंद नहीं कर रहा। आज रात 12 बजे से इस […]

You May Like

Breaking News