बिना अनुमति हेडक्वार्टर छोड़ने पर सेरूणा के चिकित्सा अधिकारी को थमाया कारण बताओ नोटिस


बिना अनुमति हेडक्वार्टर छोड़ने पर सेरूणा के चिकित्सा अधिकारी को थमाया कारण बताओ नोटिस

बीकानेर@जागरूक जनता। बिना अनुमति मुख्यालय छोड़ने पर सेरूणा के चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ दौलतराम भारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मोहम्मद अबरार पंवार ने मंगलवार को पूनरासर मेला रूट में आने वाले सभी मुख्य स्वास्थ्य केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि सेरूणा चिकित्सा अधिकारी अपने ड्यूटी मुख्यालय पर मौजूद नहीं थे जबकि मेले और मौसमी बीमारियों के मद्देनजर विशेष रुप से 24 घंटे स्वास्थ्य सेवाओं को अलर्ट मोड पर रखा गया है। समय समय पर निर्देश जारी किए गए हैं। नोटिस का 3 दिन में संतोषजनक प्रत्युत्तर ना मिलने पर विभागीय कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

इसके अतिरिक्त डॉ अबरार ने गुसाईसर, नौरंगदेसर, श्रीडूंगरगढ़ व लखासर स्वास्थ्य केंद्रों का औचक निरीक्षण किया जहां कमोबेश सभी व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गई। डॉ अबरार ने सभी मेला रुट के स्वास्थ्य केंद्रों को 24 घंटे अलर्ट मोड पर रहने, समस्त कर्मचारियों के अवकाश निरस्त करने तथा मेलों के दौरान
मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए स्वास्थ्य शिक्षा का प्रचार के निर्देश दिए। डॉ अबरार के साथ संस्थापन शाखा के जयकुमार मान मौजूद रहे।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

400 से अधिक आवंटियों की खुशियों के साथ युआईटी करने जा रहा खिलवाड़! झूठे आंकड़ों से मीडिया में हुए हाईलाइट,1064 नहीं केवल 600 को ही मिलेगा आशियाना,पढ़े खबर

Wed Aug 31 , 2022
400 से अधिक आवंटियों की खुशियों के साथ युआईटी करने जा रहा खिलवाड़!झूठे आंकड़ों से मीडिया में हुए हाईलाइट,1064 नहीं केवल 600 को ही मिलेगा आशियाना,पढ़े खबर –नारायण उपाध्यायबीकानेर@जागरूक जनता। गणेश चतुर्थी के खास मौके पर युआईटी 400 से अधिक […]

You May Like

Breaking News