बीकानेर । विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास करना ही शिक्षक एवं शिक्षा विभाग का मूल कर्तव्य है यह विचार राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय तेलीवाड़ा में अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी सुनील बोड़ा ने सम्बलन कार्यक्रम के दौरान व्यक्त किए।
इस अवसर पर शाला द्वारा संचालित “विद्यालय विकास के सारथी हम भी बने महारथी” कार्यक्रम में पूनम चंद जोशी एवं सरजू नारायण पुरोहित ने चार पंखे शाला को भेंट किए|
सुनील बोड़ा ने शाला विकास हेतु चलाए जा रहे भामाशाह अभियान को प्रेरणादायी बताया संस्था प्रधान सुमित्रा डूडी ने अधिकारी एवं भामाशाह का सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया ,डॉक्टर प्रियदर्शन रंगा ने माल्यार्पण किया, कार्यक्रम का संचालन अनीता विश्नोई ने किया।
बालिका तेलीवाड़ा स्कूल में अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी के सम्बलन में भामाशाहों द्वारा पंखे भेंट
Date: