कन्हैयालाल हत्याकांड को लेकर BJP ने बनाई चुनावी स्ट्रेटेजी:मंदिरों में तोड़फोड़, हिंसा को भी मुद्दा बनाएगी पार्टी; नड्डा पहुंचे आबू

जयपुर/माउंट आबू। भारतीय जनता पार्टी ने अगले साल होने वाले राजस्थान विधानसभा चुनाव की तैयारियां स्टार्ट कर दी है। भाजपा लगातार राजस्थान में अलग-अलग कैंप आयोजित कर कार्यकर्ताओं को मैसेज दे रही है। इसी कड़ी में राजस्थान के माउंट आबू में तीन दिन का ट्रेनिंग कैंप हो रहा है। मंगलवार को खत्म हो रहे इस कैंप में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्‌डा भी शामिल हो रहे हैं।

पार्टी नेताओं का कहना है कि यहां तय किया गया है कि अगला विधानसभा चुनाव हिंदुत्व और पीएम मोदी के फेस पर ही लड़ा जाएगा। वहीं, कन्हैयालाल हत्याकांड, करौली, जोधपुर, भीलवाड़ा में हुई हिंसा और साम्प्रदायिक तनाव की घटनाओं, अलवर में मंदिर में तोड़फोड़ जैसे मुद्दों को भी बीजेपी जनता के बीच लेकर जाएगी।

आज सुबह जेपी नड्डा उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट से सड़क मार्ग के जरिए माउंट आबू पहुंचे हैं। दोपहर में वे ट्रेनिंग कैंप के लास्ट सैशन को संबोधित करेंगे। 2023 तक 12 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं। 2024 में लोकसभा चुनाव हैं। कैंप में नेताओं से कहा गया है कि मोदी सरकार की जनकल्याण की योजनाओं, उपलब्धियों, राम मंदिर निर्माण, जम्मू-कश्मीर से धारा-370 हटाने की जानकारी 52000 बूथ के लाखों कार्यकर्ताओं तक पहुंचाई जाए।

कार्यकर्ताओं ने किया सम्मान
माउंट आबू जाते वक्त नड्डा व प्रदेशाध्यक्ष सतीश पुनिया मालेरा व सरूपगंज टोल प्लाजा पर पहुंचे। यहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। मालेरा टोल प्लाजा पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को पिंडवाड़ा आबू विधायक समाराम गरासिया ने आदिवासी परंपरा अनुसार तीर कमान भेंट किया। वहीं, सरूपगंज टोल प्लाजा पर पिंडवाड़ा आबू विधायक समाराम गरासिया व जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि भुवनेश राजपुरोहित ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को ज्ञापन देकर सम्पूर्ण पिंडवाडा तहसील को टीएसपी में शामिल करवाने की मांग की।

सभी बीजेपी नेता PM मोदी को कर रहे रिट्वीट
राजस्थान बीजेपी के सभी नेताओं ने पिछले कुछ दिनों से लगातार PM नरेन्द्र मोदी के भाषण, घोषणाओं, जनहित के फैसलों, कार्यक्रमों को ट्वीट करने, पीएम के ट्वीट को रिट्वीट करने और अपने सोशल मीडिया पेज पर मोदी और केन्द्र सरकार की उपलब्धियों को शेयर करना भी शुरू कर दिया है।

2023 में प्रचण्ड बहुमत से सत्ता में आएंगे
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा- हम लोग 2023 और 2024 में संगठन की अपनी खूबियों से सत्ता में आएंगे। प्रदेश में परसेप्शन अपनी जगह है। कांग्रेस सरकार के खिलाफ एंटी इंकम्बेंसी अपनी जगह है। लेकिन हमारे संगठन की खूबियां और कार्यकर्ताओं की मेहनत राजस्थान में 2023 में प्रचण्ड बहुमत के साथ बीजेपी को सत्ता में लेकर आएगा। हमें भरोसा है कि राजस्थान में बीजेपी संगठन इतना डवलप होगा कि 52 हजार बूथों पर पार्टी को मजबूती से खड़ा करके पार्टी को अजेय-अभेद्य बनाने का काम हम करेंगे।

लगातार कर रहे हैं दौरा
जेपी नड्डा का पिछले 4 महीने में यह राजस्थान का चौथा दौरा है। केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी तीन दिन पहले 9 जुलाई 2022 को जयपुर आए। प्रदेश बीजेपी मुख्यालय पहुंचकर कोर टीम से मुलाकात की। विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर फीडबैक लिया।

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

विधान सभा अध्‍यक्ष श्री देवनानी और मुख्‍यमंत्री श्री शर्मा की मुलाकात

श्री देवनानी ने मुख्‍यमंत्री को भारत विभाजन का दंश...

प्रदेश में डीएपी, एसएसपी व एनपीके बुवाई के लिए पर्याप्तः कृषि विभाग

राज्य सरकार डीएपी आपूर्ति बढाने के लिए निरन्तर प्रयासरत जयपुर।...

आईएचआईटीसी में ज्यादा से ज्यादा कृषकों को दिया जाये प्रशिक्षण: श्री राजन विशाल

जयपुर। शासन सचिव कृषि एवं उद्यानिकी श्री राजन विशाल...

यूईएम जयपुर ने “अंतर्राष्ट्रीय उद्योग संस्थान मीट (आईआईआईएम) – सिनर्जी समिट 2024” की मेजबानी की

यूनिवर्सिटी ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट (यूईएम), जयपुर ने संयुक्त...