कन्हैयालाल हत्याकांड को लेकर BJP ने बनाई चुनावी स्ट्रेटेजी:मंदिरों में तोड़फोड़, हिंसा को भी मुद्दा बनाएगी पार्टी; नड्डा पहुंचे आबू


जयपुर/माउंट आबू। भारतीय जनता पार्टी ने अगले साल होने वाले राजस्थान विधानसभा चुनाव की तैयारियां स्टार्ट कर दी है। भाजपा लगातार राजस्थान में अलग-अलग कैंप आयोजित कर कार्यकर्ताओं को मैसेज दे रही है। इसी कड़ी में राजस्थान के माउंट आबू में तीन दिन का ट्रेनिंग कैंप हो रहा है। मंगलवार को खत्म हो रहे इस कैंप में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्‌डा भी शामिल हो रहे हैं।

पार्टी नेताओं का कहना है कि यहां तय किया गया है कि अगला विधानसभा चुनाव हिंदुत्व और पीएम मोदी के फेस पर ही लड़ा जाएगा। वहीं, कन्हैयालाल हत्याकांड, करौली, जोधपुर, भीलवाड़ा में हुई हिंसा और साम्प्रदायिक तनाव की घटनाओं, अलवर में मंदिर में तोड़फोड़ जैसे मुद्दों को भी बीजेपी जनता के बीच लेकर जाएगी।

आज सुबह जेपी नड्डा उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट से सड़क मार्ग के जरिए माउंट आबू पहुंचे हैं। दोपहर में वे ट्रेनिंग कैंप के लास्ट सैशन को संबोधित करेंगे। 2023 तक 12 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं। 2024 में लोकसभा चुनाव हैं। कैंप में नेताओं से कहा गया है कि मोदी सरकार की जनकल्याण की योजनाओं, उपलब्धियों, राम मंदिर निर्माण, जम्मू-कश्मीर से धारा-370 हटाने की जानकारी 52000 बूथ के लाखों कार्यकर्ताओं तक पहुंचाई जाए।

कार्यकर्ताओं ने किया सम्मान
माउंट आबू जाते वक्त नड्डा व प्रदेशाध्यक्ष सतीश पुनिया मालेरा व सरूपगंज टोल प्लाजा पर पहुंचे। यहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। मालेरा टोल प्लाजा पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को पिंडवाड़ा आबू विधायक समाराम गरासिया ने आदिवासी परंपरा अनुसार तीर कमान भेंट किया। वहीं, सरूपगंज टोल प्लाजा पर पिंडवाड़ा आबू विधायक समाराम गरासिया व जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि भुवनेश राजपुरोहित ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को ज्ञापन देकर सम्पूर्ण पिंडवाडा तहसील को टीएसपी में शामिल करवाने की मांग की।

सभी बीजेपी नेता PM मोदी को कर रहे रिट्वीट
राजस्थान बीजेपी के सभी नेताओं ने पिछले कुछ दिनों से लगातार PM नरेन्द्र मोदी के भाषण, घोषणाओं, जनहित के फैसलों, कार्यक्रमों को ट्वीट करने, पीएम के ट्वीट को रिट्वीट करने और अपने सोशल मीडिया पेज पर मोदी और केन्द्र सरकार की उपलब्धियों को शेयर करना भी शुरू कर दिया है।

2023 में प्रचण्ड बहुमत से सत्ता में आएंगे
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा- हम लोग 2023 और 2024 में संगठन की अपनी खूबियों से सत्ता में आएंगे। प्रदेश में परसेप्शन अपनी जगह है। कांग्रेस सरकार के खिलाफ एंटी इंकम्बेंसी अपनी जगह है। लेकिन हमारे संगठन की खूबियां और कार्यकर्ताओं की मेहनत राजस्थान में 2023 में प्रचण्ड बहुमत के साथ बीजेपी को सत्ता में लेकर आएगा। हमें भरोसा है कि राजस्थान में बीजेपी संगठन इतना डवलप होगा कि 52 हजार बूथों पर पार्टी को मजबूती से खड़ा करके पार्टी को अजेय-अभेद्य बनाने का काम हम करेंगे।

लगातार कर रहे हैं दौरा
जेपी नड्डा का पिछले 4 महीने में यह राजस्थान का चौथा दौरा है। केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी तीन दिन पहले 9 जुलाई 2022 को जयपुर आए। प्रदेश बीजेपी मुख्यालय पहुंचकर कोर टीम से मुलाकात की। विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर फीडबैक लिया।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

President Election: NDA राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू जयपुर में कल करेंगी रोड शो, भाजपा विधायक-सांसद रहेंगे मौजूद

Tue Jul 12 , 2022
एनडीए की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू 13 जुलाई को जयपुर दौरे पर आएंगी। भाजपा सांसदों-विधायकों व आदिवासी समाज के नेताओं के साथ उनकी चाय पर चर्चा होगी। आज भाजपा विधायकों की बैठक होगी। जयपुर। एनडीए की […]

You May Like

Breaking News