ऊर्जा मंत्री भाटी के प्रयासों से श्रीकोलायत को उच्च शिक्षा में मिली दोहरी सौगात

बज्जू का राजकीय महाविद्यालय स्नातक से स्नातकोत्तर में क्रमोन्नत
देशनोक महाविद्यालय में विज्ञान संकाय स्वीकृत
बीकानेर@जागरूक जनता। ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी के प्रयासों से विधानसभा क्षेत्र श्रीकोलायत को राजकीय महाविद्यालय बज्जू की क्रमोन्नति एवं राजकीय महाविद्यालय देशनोक में विज्ञान संकाय की स्वीकृति की सौगात मिली है। इस सम्बंध में उच्च शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किए हैं।
ऊर्जा मंत्री भाटी ने बताया कि राजकीय महाविद्यालय बज्जू के स्नातक स्तर तक संचालित होने से क्षेत्र के विद्यार्थियों को स्नातकोत्तर अध्ययन के श्रीकोलायत या बीकानेर जाना पड़ता था, जिससे उन्हें आर्थिक नुकसान के साथ अन्य परेशानियों का सामना भी करना पड़ता था। बालिकाओं के लिये यह अधिक कष्टकारक था। इसलिये क्षेत्र के युवाओं एवं अभिभावकों की मांग से उन्होंने मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत एवं उच्च शिक्षा मंत्री श्री राजेन्द्र यादव को अवगत करवाया, जिस पर उन्होंने त्वरित स्वीकृति जारी करवाकर क्षेत्र को यह सौगात प्रदान की है।

ऊर्जा मंत्री ने बताया कि देशनोक स्थित राजकीय महाविद्यालय में विज्ञान संकाय प्रारम्भ करवाये जाने की मांग भी क्षेत्रवासियों द्वारा निरन्तर रखी जा रही थी, अब यह मांग भी पूर्ण हो गई है। इससे देशनोक के विद्यार्थियों को विज्ञान विषय में उच्च अध्ययन की सुविधा स्थानीय स्तर पर ही उपलब्ध हो पाएगी। उल्लेखनीय है कि पूर्व में मंत्री भाटी के प्रयासों से ही देशनोक को सरकारी कॉलेज को सौगात मिली थी। अब सतत प्रयासों की बदौलत नया संकाय स्वीकृत किया गया है।
श्रीकोलायत निवासियों ने इस दोहरी सौगात के लिए मंत्री भाटी का आभार व्यक्त किया है।

गौरतलब है कि श्रीकोलायत विधानसभा क्षेत्र में एक भी राजकीय महाविद्यालय नहीं था, वहां ऊर्जा मंत्री भाटी के प्रयासो से मात्र तीन वर्ष में 5 राजकीय महाविद्यालय प्रारम्भ हुए हैं। श्रीकोलायत विधानसभा क्षेत्र में उच्च शिक्षा में ऐतिहासिक कार्य हुआ है। इनमें 2 स्नातकोत्तर महाविद्यालय, श्रीकोलायत एवं बज्जू, 2 स्नातक महाविद्यालय देशनोक एवं हदां तथा 1 कन्या महाविद्यालय श्रीकोलायत प्रारंभ हो गए हैं। इससे क्षेत्र के विद्यार्थियों में उच्च शिक्षा के प्रति जागृति आई है।

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

महाराष्ट्र में प्रचंड जीत: मुंबई के बीजेपी दफ्तर में लगा ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का पोस्टर, चर्चाएं तेज

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में महायुति ने महाविकस अघाड़ी को...